नितीश कुमार रेड्डी फेमस इंडियन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. खतरनाक फ़ास्ट बॉलिंग के साथ ही नितीश कुमार रेड्डी लोअर बैटिंग ऑर्डर में हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते है.
गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी महारथ रखने वाले नितीश कुमार रेड्डी डोमेस्टिक क्रिकेट में आंध्रप्रदेश के लिए खेलते हैं.
नितीश कुमार रेड्डी 2024 में इंडियन इंटरनेशनल टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के काफी भरोसेमंद खिलाड़ी थे. गौतम गंभीर के भरोसे पर ही नितीश कुमार रेड्डी को 2024 के मुश्किल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था.
इस दौरे पर जब नितीश कुमार रेड्डी को फ़ास्ट बॉलिंग सपोर्ट करने वाली पर्थ की पिच पर डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित करके भी दिखाया.
इसी मैच में जब नितीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आये तो वह थोड़ा नर्वस हो गए, जिसे उनके गुरु और हेड कोच गौतम गंभीर की दमदार सलाह कि बाउंसर गेंदों का सामना ऐसे करो जैसे कि आप देश के लिए गोली खा रहे हों ने हौसला दिया था. जिसे नितीश कुमार रेड्डी ने गुरुमंत्र मानते हुए 59 गेंद में 41 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को संकट से निकाला था. अपनी इस ऑलराउंडर की पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नितीश कुमार रेड्डी ने 1 छक्का और 6 दमदार चौके लगाए.
इसके बाद टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को डेब्यू मैच से ही सराहना और बधाइयाँ मिली.