nimrat kaur the beautiful indian actress

निमरत कौर द ब्यूटीफुल इंडियन एक्ट्रेस

निमरत कौर एक मशहूर इंडियन फिल्म एक्ट्रेस हैं. न केवल बॉलीवुड फिल्मस बल्कि अमेरिकन टेलीविजन इंडस्ट्री में भी निमरत कौर ने काफी नाम कमाया है.  

निमरत कौर ने पहली बार सोनी म्यूजिक के तेरा मेरा प्यार नामक म्यूजिक वीडियो से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था. 100 से भी अधिक इंडियन और इंटरनेशनल टेलीविजन ऐडवरटीजमेंट्स में काम कर चुकी निमरत कौर ने एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई, वीडियोकॉन, पैंटालून, सैमसंग, एयरसेल और कैडबरी जैसी कई बड़ी कंपनियों के लिए प्रिंट कैम्पेन्स में मॉडलिंग भी की है.

निमरत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान में हुआ था. एक आर्मी ऑफिसर की इस बेटी को एक शहर से दूसरे शहर और एक स्कूल से दूसरे स्कूल के परिवेशों में ढालना पड़ा. जब वह काफी छोटी थी, तभी एक आतंकवाद विरोधी अभियान में निमरत कौर ने पिता को खो दिया था, जिसके बाद नॉर्थन इण्डिया के दिल्ली एन सी आर के नोएडा आ गई थी. यही पर डीपीएस नोएडा में अपनी बची हुई स्कूलिंग पूरी करने वाली निमरत कौर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से वाणिज्य में ग्रेजुएट किया है. 

Read more at headlineshunt :