नैन्सी त्यागी पहली बार कान्स 2024 में पार्टिसिपेट करने पहुंची तो उनकी प्रसिद्धि में अचानक से बहुत बढ़ोतरी हुई. नैन्सी त्यागी के फॉलोवर्स ने भी उनको भरपूर सपोर्ट किया। नैन्सी त्यागी इस इंडियन फैशन इंडस्ट्री ने एक फेमस इन्फ्लुएंसर है.
मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण के रेड कार्पेट पर नैन्सी त्यागी ने कदम रखा तो सभी का ध्यान उनकी और गया. वह अचानक से फ्रेंच रिवेरा की चर्चा भी बन गई. नैन्सी त्यागी ने कान्स फेस्टिवल में सेल्फ-स्टिच्ड ब्लश पिंक रफ़ल गाउन में खुद को पेश किया तो सब उनकी ड्रेस को देखते ही रह गए.