नमिता थापर को भारत की प्रमुख व्यवसायी महिलाओं में से एक के तौर पे जाना जाता है. नमिता थापर का जन्म 21 मार्च, 1977 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. नमिता थापर को वेलवेट हैमर के उपनाम से भी जाना जाता है.
नमिता थापर एक व्यवसायी परिवार से आती है और उनके पिता का नाम सतीश मेहता है जो एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के फाउंडर है. उनकी माता का नाम भावना मेहता है और भाई समित मेहता एमक्यूर फार्मास्युटिकल्स के प्रेजिडेंट है.
नमिता थापर की शादी मशहूर बिज़नेसमैन विकास थापर से हुई है, जिनसे उनके 2 बेटे, वीर थापर और जय थापर है. नमिता थापर को ट्रेवलिंग और बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है.
नमिता थापर को पुणे, महाराष्ट्र में स्थित एक इंडियन मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की इंडियन ब्रांच की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में किये गए हेल्थ बिज़नेस सेक्टर में उनके बड़े योगदान के लिए जाना जाता है.
मशहूर बिजनेस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में नमिता थापर को एक नयी पहचान मिली. नमिता शार्क टैंक इण्डिया की केवल एक निवेशक ही नहीं हैं बल्कि कई महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं.
पढाई में शुरू से ही होनहार नमिता थापर हमेशा क्लास में टॉपर आती थी और पुणे, महाराष्ट्र में एक स्कूल से शुरूआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से बी.कॉम किया. फिर आईसीएआई से चार्टर्ड एकाउंटेंसी की डिग्री ली और उसके बाद ड्यूक यूनिवर्सिटी के फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए भी किया है, जो उनकी प्रोफेशनल जर्नी के लिए उनके डेडिकेशन को दिखाता है.
अपना एमबीए पूरा करने के बाद नमिता थापर को यू एस ए में एक मेडिकल डिवाइस कंपनी में गाइडेंट कॉर्पोरेशन के फिनेन्सियल प्लानिंग डिपार्टमेंट में बिजनेस फाइनेंस लीड की पोस्ट का ऑफर आया जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया और उस कंपनी में नमिता ने लगभग 6 साल तक विभिन्न पदों पर काम किया.
6 साल तक काम करने के बाद नमिता थापर ने अपने पिता की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स को एक सीएफओ के रूप में ज्वाइन किया और अपने विजिनरी बिज़नेस स्किल्स के दम पर बहुत जल्द कार्यकारी निदेशक जैसी बड़ी पोस्ट तक पहुंच गयी. अपने व्यावसायिक उद्यमों के साथ ही, नमिता थापर सक्रिय रूप से गवर्नमेंट इनिशिएटिवस को भी सपोर्ट करती हैं और सोशल सर्विसेज में पार्टिसिपेट करती रहती हैं.
नमिता थापर का स्टार्टअप्स में इन्वेस्टमेंट, शार्क टैंक इंडिया में पार्टिसिपेशन और इकोनॉमिक टाइम्स के 40 अंडर 40 अवार्ड सहित कई अन्य पुरूस्कार और सम्मान जीतना उनकी प्रसिद्धि को दर्शाता है.
इस प्रकार नमिता थापर एक नेता, निवेशक और महत्वाकांक्षी उद्यमियों की वकील और प्रेरणा के रूप में पहचान बना चुकी हैं, और बजनेस वर्ल्ड में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं.
नमिता थापर की लाइफ स्टोरी सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक है. उन्होंने कभी हार नहीं मानी, उन्होंने वो सब कुछ हासिल कर लिया जो वह करना चाहती थीं. नमिता थापर हमेशा से एक बिजनेसमैन बनना चाहती थीं, और इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की. नमिता थापर के पेरेंट्स ने उनके प्रोफेशनल करियर में उनका पूरा साथ दिया.