nalin prabhat a reputed ips officer

नलिन प्रभात ए रेपुटेड आईपीएस ऑफिसर

नलिन प्रभात का नाम भारत के प्रसिद्ध अफसरों में गिना जाता है. नलिन 1992 बैच के यू पी एस सी और आईपीएस अधिकारी हैं. नलिन प्रभात काफी सम्मानित पुलिस ऑफिसर है और कई बड़े आतंकवाद विरोधी अभियानों में नलिन प्रभात बेहतरीन काम किया है. 

अपने इसी अनुभव और काबिलियत के दम पर कई टेरेरिज्म प्रिवेंसन प्रोजेक्ट्स को नलिन प्रभात बखूबी लीड कर चुके है. जिनके लिए नलिन प्रभात को कई बार पुलिस वीरता पदक और पराक्रम पदक भी मिल चुके है. 

नलिन प्रभात का जन्म 14 मार्च 1968 में मनाली के थुंगरी गाँव में हुआ था. उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन और एमए पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई की थी. उच्च शिक्षा के इन्ही दिनों मं नलिन प्रभात ने अपने सिविल अधिकारी बनने के सपने को आकार दिया. 
 
नलिन प्रभात को वीरता पदक और पराक्रम पदक के साथ साथ पुलिस पदक, आंतरिक सुरक्षा पदक आदि कई बड़े वीरता पदको से सम्मानित किया गया है.  

प्रभात ने अपने करियर में भारत की केंद्र सरकार तथा आंध्र प्रदेश में राज्य सरकार के कई पदों पर प्रशंसीय कार्य किया है. उन्होंने पहले ग्रेहाउंड्स का नेतृत्व भी किया था जो आंध्र प्रदेश में एक अत्यधिक विशिष्ट नक्सल विरोधी इकाई है.

नलिन प्रभात की काबिलियत को देखते हुए उन्हें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक के रूप में भी नियुक्त किया. जम्मू और कश्मीर में 2024 के आस - पास जब दंगे और आतंकी गतिविधियां ज्यादा बढ़ गई तो भारत की केंद्र सरकार द्वारा नलिन प्रभात की काबिलियत को देखते हुए अक्टूबर 2024 में जम्मू और कश्मीर पुलिस के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.

Read more at headlineshunt :