मुकेश खन्ना एक प्रसिद्ध अभिनेता और कलाकार है, जिन्हे मशहूर टीवी शो महाभारत और शक्तिमान में अपने अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है.
सुपर हीरो शो शक्तिमान को जब 19 साल बाद 2025 में लेटेस्ट रिलीज किया तो वह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गया. इसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट में भी अचानक से काफी बढ़ोत्तरी हो गई.
छोटे पर्दे पर एक समय खूब पॉपुलर रहा मुकेश खन्ना स्टारर इंडियन सुपरहीरो शो शक्तिमान आज भी लोगो को याद है. प्रत्येक रविवार के दिन दोपहर के 12 बजते ही 90 के दशक में भारत के हर घर के टीवी सेट पर सुपरहीरो शो शक्तिमान का प्रसारण होता था. शक्तिमान न केवल बच्चों बल्कि युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोगो द्वारा पसंद किया जाता था.
शक्तिमान के फैनस को जब पता चला कि 19 साल के लम्बे अंतराल के बाद शक्तिमान फिर से वापस आ रहा है. जिसकी घोषणा खुद लीड रोल करने वाले मुकेश खन्ना ने की तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दूरदर्शन पर सांस्कृतिक शो महाभारत से अपार सफलता हासिल करने के बाद मुकेश खन्ना के मन में एक इंडियन सुपरहीरो शो का विचार आया. जिसके आधार पर उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल के अंतर्गत शक्तिमान धारावाहिक का निर्माण किया. शक्तिमान का डायरेक्शन दिनकर जानी ने किया था.
इस प्रकार मुकेश खन्ना अभिनीत शक्तिमान का पहला एपिसोड 13 सितंबर साल 1997 को डीडी नेशनल टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया. शक्तिमान एक काल्पनिक सुपरहीरो शो था, जिसने देखते ही देखते इंडियंस ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया और हर भारतीय के मन में जगह बना ली.
सन 1997 से लेकर 2005 तक लगभग 8 साल तक इस धारावाहिक का प्रसारण छोटे पर्दे पर किया गया. इस कालखंड में शक्तिमान के लगभग 400 एपिसोडस का टेलीकास्ट किया गया. शक्तिमान की अद्भुत कहानी और एक्शन को दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिला था. शक्तिमान का आखिरी एपिसोड 27 मार्च 2005 को प्रसारित हुआ था.
शक्तिमान की कहानी के साथ-साथ इसकी स्टार कास्ट भी काफी पॉपुलर रही थी. सिर्फ शक्तिमान ही नहीं बल्कि तमराज किलविश, गीता विश्वास, डॉ जैकाल, कपाला जैसे किरदारों ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी थी.
9 नवंबर 2024 को जब शक्तिमान के मेकर्स ने शक्तिमान का टीजर वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया तो यह वायरल हो गया और इसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ गयी. हालांकि, अभी यह निश्चित नहीं हुआ है कि शक्तिमान फिल्म, वेब सीरीज अथवा फिर से टीवी शो फॉर्मेट में दिखाया जायेगा.