एमपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है, जो मंकीपॉक्स नामक एक मंकीपॉक्स द्वारा होता है. यह वायरस पोक्सविरिडे फैमिली के ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस का एक डबल-स्ट्रैंडेड डीएनए वायरस है, इस फैमिली में वैरियोला, काउपॉक्स, वैक्सीनिया और अन्य वायरस भी शामिल हैं. मंकीपॉक्स वायरस के भी दो अलग-अलग क्लेड हैं.
क्लेड I, जिसके दो सबक्लेड्स Ia और Ib है और क्लेड II, इसके भी दो सबक्लेड्स IIa और IIb है.
क्लेड IIb ने सन 2022 की शुरुआत में पूरी दुनिया में अपना प्रकोप फैलाया था जो आज भी जारी है, इसके प्रकोप में कुछ अफ़्रीकी देश भी शामिल थे तथा भारत में भी इसके लगभग 30 मामले सामने आये थे. मंकीपॉक्स मंकीपॉक्स के क्लेड Ia और Ib ने भी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और अफ़्रीका के अन्य देशों को बहुत अधिक प्रभावित किया. साथ ही यह क्लेड ने धीरे धीरे अफ़्रीका से बाहर भी अपने पैर फैलाये. भारत में भी सितम्बर 2024 में इसका पहला संक्रमण सामने आया जो एक वयस्क पुरुष में था, जो उसी समय विदेश यात्रा करके आया था.
गिलहरी और बंदर जैसे विभिन्न छोटे स्तनधारी मंकीपॉक्स के प्रति काफी संवेदनशील पाए गए.
मंकीपॉक्स संक्रमण के कारण
एमपॉक्स संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से एक व्यक्ति, दूसरे व्यक्ति से संक्रमित हो सकता है. संक्रमित वस्तुओं के सम्पर्क में आने से, चिकित्सालय में संक्रमित सुई के उपयोग से, टैटू पार्लर जैसी सामुदायिक जगहों से भी एमपॉक्स संक्रमण फैल सकता हैं.
गर्भावस्था या जन्म के दौरान, वायरस बच्चे को भी हो सकता है, जिससे भ्रूण या नवजात शिशु के लिए जटिल समस्या उत्पन्न हो सकती है.
एक से अधिक व्यक्तिओ के साथ सेक्स रिलेशन बनाने वाले व्यक्ति को भी एमपॉक्स होने का खतरा अधिक होता है.
मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण और संकेत
शरीर पर दर्दनाक दाने निकलना, लिम्फ नोड्स का बढ़ जाना, तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द और लो एनर्जी एमपॉक्स के मुख्य लक्षण है.
एमपॉक्स के लक्षण और संकेत आमतौर पर एक सप्ताह के भीतर ही शुरू हो जाते हैं, लेकिन कभी कभी संपर्क के 1 से 21 दिन बाद भी इसके प्रभाव शुरू हो सकते हैं. मंकीपॉक्स के लक्षण आमतौर पर 2 से 4 सप्ताह तक रहते हैं, लेकिन कमज़ोर इम्यूनिटी वाले व्यक्ति में ये लक्षण लंबे समय तक भी रह सकते हैं. एमपॉक्स से संक्रमित ज़्यादातर लोग पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोग कई बार बहुत ज्यादा बीमार भी हो जाते हैं.
एमपॉक्स की रोकथाम
एमपॉक्स से संक्रमित ज़्यादातर लोग 2 से 4 सप्ताह में ठीक हो जाते हैं. एमपॉक्स को दूसरों तक फैलने से रोकने के लिए कुछ बाते ध्यान में रखनी चाहिये.
जैसे कि कोई भी दवाई डॉक्टर की सलाह से ही ले, हवादार कमरे में आइसोलेशन में रहे, शरीर के घावों के लिए बेकिंग सोडा या एप्सम साल्ट प्रयोग करें और गर्म पानी से स्नान करें, मुंह में छालों के लिए नमक के पानी का उपयोग करें, मास्क पहन कर रखे, हाथो को साबुन या सैनिटाइज़र से अच्छे से धोये, बार बार घावों को न छुए आदि.
किसी एमपॉक्स पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने के 4 दिनों के अंदर इसकी वैक्सीन ले लेनी चाहिए. अगर संक्रमित व्यक्ति में लक्षण विकसित नहीं हुए हैं, तो यह वैक्सीन 14 दिनों तक भी दी जा सकती है.