मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता भारत की 59वीं मिस इंडिया बन गई हैं. अपने जबरदस्त कॉन्फिडेंट और खूबसूरती की बदौलत नंदिनी गुप्ता ने जहां मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. मणिपुर में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2023 भारत के प्रत्येक हिस्से से सुंदरियों ने प्रतिभाग लिया था.
मिस इंडिया प्रतियोगिता में श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप रही तो वहीं स्ट्रैल थौनाओजम लुवांग सेकेंड रनर-अप बनी. श्रेया पूंजा ने भी जजों का दिल जीत लिया और पूछे गए सवालों का बेहतरीन अंदाज में जवाब दिया. श्रेया पूंजा अब मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
मिस इंडिया 2023 बनने से पूर्व नंदिनी फेमिना मिस इंडिया राजस्थान भी रह चुकी है. अब उनका रुख मिस यूनिवर्स के ताज की ओर होगा, अब नंदिनी मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. फिलहाल वह सिर्फ 19 साल की हैं और राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली हैं। संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूलिंग करने वाली नंदिनी ने लाला लाजपत कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की. नंदिनी का बचपन से ही मिस इंडिया बनने का सपना था जो अब पूरा हुआ है।