मीरा मुराती माइक्रोसॉफ्ट के ओपनएआई चैटजीपीटी और डीएएलएल-ई जैसी बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रेजेक्ट्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है. एआई डेवलपमेंट में मीरा मुराती का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
मीरा मुराती का पूरा नाम एर्मिरा मीरा मुराती है और साढ़े छह साल तक माइक्रोसॉफ्ट समर्थित कंपनी ओपनएआई के लिए काम करने के बाद सितम्बर 2024 में मीरा मुराती ने अपने मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के पद से स्तीफा दे दिया था.
मीरा मुराती का जन्म 16 दिसंबर 1988 को अल्बानिया में हुआ था. 16 साल की उम्र में पढाई में होनहार मीरा मुराती ने स्कालरशिप जीतने के बाद कनाडा के पियर्सन यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ द पेसिफिक में एडमिशन लिया. मीरा मुराती ने कोल्बी कॉलेज से मैथ्स में बैचलर ऑफ़ आर्ट्स और डार्टमाउथ कॉलेज के थायर स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री भी ले रखी है.
गोल्डमैन सैक्स में समर एनालिस्ट इंटर्न के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली मीरा मुराती, एलन मस्क की टेस्ला में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर की पोस्ट पर भी काम कर चुकी है. मीरा मुराती को ज़ोडिएक एयरोस्पेस में एडवांस्ड कॉन्सेप्ट इंजीनियर के तौर पे भी काम करने का अनुभव है. सन 2018 में एप्लाइड एआई एंड पार्टनरशिप्स के वाइस प्रेजिडेंट की बड़ी रेस्पॉन्सिबिलिटी वाला पदभार भी मीरा मुराती बखूबी संभल चुकी है. यहीं पर उनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें सीटीओ के पद पर पदोन्नत कर दिया गया. जिस पद पर उन्होंने दो साल से अधिक समय तक काम किया. ओपनएआई के सीटीओ की पोस्ट पर मीरा मुराती ने लगभग दो साल काम किया, इसी दौरान उन्होंने उन्होंने GPT 4 जैसे बड़े प्रोडक्ट की डेवलपमेंट टीम को भी लीड किया.
ओपनएआई पर काम करते हुए मीरा मुराती ने इसके सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के साथ ही नैतिक और दार्शनिक दृष्टिकोण से जुड़े प्रश्नों पर भी विचार करने की आवश्यकता का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम दार्शनिकों, सामाजिक वैज्ञानिकों, कलाकारों और मानवकी से जुड़े लोगों की चिंताओं का खुले मंचों पर निराकरण करे.
सितम्बर 2024 में जब मीरा मुराती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिये अपने इस्तीफे की घोषणा की तो उन्होंने कई लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन को भी उनमें विश्वास दिखाने व सहयोग के लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया.
अपने इस्तीफे का कारण बताते हुए मीरा मुराती ने कहा था कि मेरे इस्तीफे का मुख्य कारण अपना सेल्फ एनालिसिस करना और पर्सनल स्पेस मेंटेन करना है. अभी मेरा प्राइमरी गोल समय के बदलावों के लिए खुद को तैयार करना और सिंपल रिफॉर्म्स के लिए स्ट्रेंथ को बढ़ाना है, जो हमने अचीव किया है उसको बनाए रखना है. मैं इस अद्भुत टीम के साथ एक महान काम करने के अपने अनुभव और अवसर के लिए हमेशा थैंकफुल रहूँगी. इस्तीफे के साथ ही मीरा मुराती ने अपने एक नोट में लिखा कि भले ही मैं अब ओपनएआई के साथ नहीं रहूँगी, लेकिन मैं अभी भी आप सभी के लिए प्रार्थना करूँगी. दोस्ती, जीत और सबसे महत्वपूर्ण, साथ मिलकर पार की गई चुनौतियों के लिए गहरी कृतज्ञता के साथ आपकी अपनी मीरा मुराती.