मनु भाकर भारत की ओलंपिक मेडेलिस्ट निशानेबाज है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए सिंगल और टीम इवेंट में दो कांस्य पदक जीते.
मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम राम किशन भाकर है वह मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर थे. 14 साल की उम्र तक, मनु भाकर ने कई अन्य खेलों जैसे हुएन लैंग्लन, एक मणिपुरी मार्शल आर्ट, साथ ही मुक्केबाजी, टेनिस और स्केटिंग में भी काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, और इन स्पर्धाओं में नेशनल लेवल पर पदक भी जीते. लेकिन बाद में मनु भाकर ने निशानेबाजी को ही अपने प्रोफेशनल करियर के लिए चुना। शूटिंग में ही मनु भाकार ने प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने का फैसला किया.
सन 2017 में मनु भाकर ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. इसी साल केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मनु भाकर ने नौ स्वर्ण पदक जीते साथ ही कई विश्व कप पदक जीत चुकी हीना सिद्धू को हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. इस पर्तिस्पर्धा के फाइनल मैच में 242.3 अंक हासिल करते हुए मनु भाकर ने हीना सिद्धू को न केवल हराया बल्कि हीना सिद्धू के 240.8 अंकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था.
2018 में मेक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व कप में भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल पर्तिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, यहाँ पर उन्होंने दो बार की चैंपियन मेक्सिको की एलेजांद्रा ज़वाला को हराया तथा तब महज 16 साल की उम्र में स्वर्ण पदक जीतकर, भाकर निशानेबाजी के विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनी थी.
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में विश्व कप में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता. इस टीम इवेंट में उनकी जोड़ी हमवतन ओम प्रकाश मिथरवाल के साथ थी, जिसमें उन्होंने सैंड्रा रीट्ज़ और क्रिश्चियन रीट्ज़ को हराया था.
भाकर ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफाइंग राउंड में 388/400 अंक हासिल करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल राउंड में, उन्होंने 240.9 अंकों का नया कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड स्थापित करके स्वर्ण पदक हासिल किया था. 2018 एशियाई खेलों में, मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में 593 का गेम रिकॉर्ड स्कोर बनाया. लेकिन वह वहां इस स्पर्धा में पदक जीतने में सफल नहीं हो सकी थी, और फाइनल में वह छठवें स्थान पर रहीं थी.
2019 में मनु भाकर ने दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. हालांकि मनु भाकर मई 2019 में म्यूनिख आईएसएसएफ विश्व कप में पदक जीतने से एक कदम से चूक गयी थी और चौथे स्थान पर रही थी. मगर इस हार के बावजूद मनु भाकर 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गयी थी.
इसी समय मनु भाकर के जीवन में एक बड़ी घटना भी घटी जब 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में उनकी पिस्टल जाम हो गयी थी, यह वो समय था जब मनु जबरदस्त फॉर्म में चल रही थी और इस स्पर्धा में भी लीड कर रही थी, मगर उनकी पिस्टल से फायर न हो पाने के कारण मनु भाकर को प्रतियोगिता बीच में ही छोड़नी पड़ी.
फिर 2022 में उन्होंने एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में ईशा सिंह और रिदम सांगवान के साथ भारत के लिए टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता.
इसके बाद 2024 के पेरिस ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतकर मनु भाकर ने भारत के साथ अपना नाम भी बुलंदियों पर पंहुचा दिया. ओलंपिक्स में पदक जीतने वाली मनु भाकर भारत की पहली महिला निशानेबाज बनीं है.
मनु भाकर ने 2024 के पेरिस ओलंपिक्स में पहले तो महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के इंडिविजुअल इवेंट में कांस्य पदक जीता, और इसके बाद सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीतकर एक ही ओलंपिक इवेंट में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी.