mandakini a beauty of blue eyes

मंदाकिनी ए ब्यूटी ऑफ ब्लू आईज

मंदाकिनी अपने नाम की तरह ही खुशनुमा और सदाबहार खूबसूरती का दूसरा नाम है. जहाँ एक ओर ज्यादातर एक्ट्रेस अपनी युवा अवस्था में तो परी जैसी खूबसूरत दिखाई देती है लेकिन उम्र ढलने के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी धीरे धीरे कम हो जाती है. मगर मंदाकिनी वो नाम है जिनकी खूबसूरती में सदाबहार सुंदरता आज भी दिखाई देती है. 

हालांकि मंदाकिनी जल्दी ही फिल्मों से दूर हो गयी, लेकिन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में आज भी उनकी गिनती होती है. मंदाकिनी की सिनेमा जगत में पहचान बनी तो आम जनमानस में उनको दो बातों के लिए अधिक पहचान मिली. एक है राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली में दिया गया मंदाकिनी का बोल्ड सीन. तो दूसरा था, एक्टिंग करियर के दौरान चला मंदाकिनी का लव अफेयर क्योंकि ये लव अफेयर किसी सामान्य इंसान के साथ नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ था. मंदाकिनी के डॉन दाऊद इब्राहिम से चले इस लव अफेयर ने उनको खूब सुर्खियां दिलाई. 

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 30 जुलाई 1963 को जन्मी मंदाकिनी का परिवार एक एंग्लोइंडियन परिवार था. मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन जोसेफ है. उनकी मां एक मुस्लिम थीं और तो पिता ईसाई सम्प्रदाय से आते थे. मंदाकिनी को एक्टिंग का शौक बचपन से ही था, और मेरठ के साकेत व गोल मार्केट इलाकों में आज भी वहां के पुराने लोग बताते है कि मंदाकिनी यहां की सड़कों पर तेज रफ्तार से खूब साइकिल चलाया करती थी.

एक्टिंग के बाद मंदाकिनी अपने पति डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर के साथ मुम्बई में एक तिब्बतन हर्बल सेंटर चलाने लगी. इसके अलावा डॉ. काग्युर का ऊटी मे भी एक होटल है. साथ ही मंदाकिनी ने लोगो को तिब्बतन योगा भी सिखाया हैं. मंदाकिनी मुंबई के वर्सोवा मे रही है. 

मंदाकिनी के भाई भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े है, और वह प्रोडूसर डायरेक्टर मेहुल कुमार के बड़े दामाद है. 

मंदाकिनी को मशहूर फिल्म निर्माता राज कपूर की खोज भी माना जाता है. क्योंकि राज कपूर ने ही मंदाकिनी को जब एक पार्टी में देखा तो उनकी खूबसूरती से बहुत प्रभावित हुए और फिर अपनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली में एक्टिंग के लिए ऑफर दे दिया. मंदाकिनी के लिए यह बहुत बड़ी बात थी क्योंकि इससे पहले उनको कई फिल्म निर्माता रिजेक्ट कर चुके थे. इस तरह राज कपूर द्वारा बनायीं गयी फिल्म राम तेरी गंगा मैली मंदाकिनी की डेब्यू फ़िल्म बनी. 

हालांकि राम तेरी गंगा मैली फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार राज कपूर को अपने इस निर्णय पर पछतावा भी होता था. जिसका कारण था, मंदाकिनी का एक न्यूकमर होना इसलिए राज कपूर को मंदाकिनी के साथ शूटिंग करने में कई मुश्किलों से दो चार होना पड़ता था. तब राज कपूर को लगा कि शायद मंदाकिनी को फिल्म में लेकर उनसे गलती हो गई है. 

असल में, राज कपूर ने राम तेरी गंगा मैली पहले पद्मिनी कोल्हापुरे को ऑफर की थी, मगर बोल्ड सीन्स की वजह से पद्मिनी कोल्हापुरे ने राज कपूर की राम तेरी गंगा मैली फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. यहाँ तक कि राज कपूर शूटिंग में मंदाकिनी से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने राम तेरी गंगा मैली फिल्म की 45 दिनों की शूटिंग के बाद भी पद्मिनी कोल्हापुरे को फिल्म में काम करने के लिए फिर से अप्रोच किया था. हालांकि पद्मिनी कोल्हापुरे ने एक बार फिर से राज कपूर को अपना स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि वह बोल्ड  सीन कभी नहीं करेंगी. जबकि राज कपूर उन सीन्स को फिल्म राम तेरी गंगा मैली में किसी भी सूरत में मिस नहीं कर सकते थे. इस तरह मंदाकिनी राम तेरी गंगा मैली में कास्ट होने के बाद भी बाहर होने से बच गयी. 

फिल्म राम तेरी गंगा मैली के वो बोल्ड सीन्स जिन्हे पद्मिनी कोल्हापुरे मना कर दिया था, उन्ही बोल्ड सीन्स ने मंदाकिनी को स्टार बना दिया. हालांकि मंदाकिनी पर फ़िल्माये गए ये बोल्ड सीन विवादों में भी आ गए थे, जो सेंसर बोर्ड को भी आपत्तिजनक लगे थे. मगर, सारे दबावों के बावजूद राज कपूर सेंसर बोर्ड से फिल्म राम तेरी गंगा मैली को पास कराने में सफल हो गए थे.

मंदाकिनी के राम तेरी गंगा मैली फिल्म में दिए गए इन बोल्ड सीन्स में मंदाकिनी सफ़ेद ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनकर एक झरने के नीचे नहाते दिखाई गयी थी, जिसमे मंदाकिनी के स्तन लगभग बिलकुल साफ़ दिखाई दे रहे थे. मंदाकिनी पर फिल्माए गए इस हॉट वॉटरफॉल सीन ने तब फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था, उस समय ऐसे सीन्स बहुत बड़ी बात थी. एक दूसरे बोल्ड सीन में मंदाकिनी एक बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए दिखायी गयी थी, जिसमें मंदाकिनी के पूरे स्तन खुले व साफ़ दिखाई दे रहे थे. हालांकि यह सीन ट्रेन में भूख से परेशान बिलख बिलख कर रो रहे अपने नवजात बालक को चुप कराने के लिए मां का फ़र्ज़ निभाते हुए मंदाकिनी पर फिल्माए गए थे. इसमें मंदाकिनी बच्चे को अपने वक्ष स्थल से लगाकर उसकी भूख मिटाने के लिए दूध पिला रही थी. 

राम तेरी गंगा मैली जब परदे पर पहुंची तो बेहद सफल रही और मंदाकिनी को उनकी इस डेब्यू फ़िल्म ने रातों रात स्टार बना दिया. राम तेरी गंगा मैली के लिए मंदाकिनी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. मंदाकिनी को राजकपूर की राम तेरी गंगा मैली ने रातोंरात वो स्टारडम दिया, जिसके लिए हर कलाकार तरसता है. यह उनकी डेब्यू मूवी थी. 

नीली आंखों और दूधिया रंगत वाली इस लड़की के भोलेपन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यही नहीं कमसिन मंदाकिनी ने इस फ़िल्म में कई बोल्ड सीन्स भी दिए जो उस वक़्त काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रहे थे. 

हालांकि इतना जबरदस्त आगाज होने के बावजूद बॉलीवुड में मंदाकिनी का फ़िल्मी करियर ज्यादा लम्बा नहीं चल सका. मंदाकिनी ने 1987 में डांस डांस और प्यार करके देखो जैसी अधिक प्रोफेशनल फिल्मों में भी एक्टिंग की, मगर राम तेरी गंगा मैली के बोल्ड करेक्टर के बाद दर्शको को उनकी ये फिल्में पसंद नहीं आयी.

उस समय फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली से मिले स्टारडम ने मंदाकिनी को एक के बाद एक कई फ़िल्में दिलाई, मगर फिर 90 का दौर आते आते मंदाकिनी के लिए सब कुछ बदल गया. 

90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड और मुंबई में डीकम्पनी की तूती बोलती थी और यहां वही होता था, जो भाई चाहता था. क्रिकेट में लगने वाली सट्टेबाज़ी हो या लोगों से पैसों की उगाही, दाऊद इब्राहिम के नाम पर सब कुछ होता था. दाऊद तब दुबई में भारत-पाकिस्तान के मैच में अक्सर स्टेडियम में भी दिखता था और उसके साथ कोई न कोई बॉलीवुड स्टार भी हो ऐसा होना आम बात थी. दुबई के डॉन दाऊद इब्राहिम के यहाँ मशहूर पार्टियां की जाती थीं, डॉन का उस समय ऐसा रुतबा था कि उनको कोई सेलेब्रटी मना नहीं कर पाता था.

मंदाकिनी के ग्लैमर और कशिश से डॉन दाऊद इब्राहिम भी खुद को नहीं रोक पाया और फिर शुरू हुई डॉन की लव स्टोरी. मंदाकिनी और दाऊद के प्यार के चर्चे ज़ोर पकड़ने लगे. अब मंदाकिनी अक्सर डॉन से मिलने दुबई जाने लगी, जहां डॉन के ही विला में मंदाकिनी के रुकने का पूरा इंतज़ाम होता था. मंदाकिनी और डॉन, दोनों को अक्सर क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ मैच देखते हुए देखा जाने लगा. इसी बीच इंडस्ट्री में ये खबरें भी आने लगी कि दाऊद अक्सर प्रोड्यूसरों को धमका कर मंदाकिनी को फ़िल्में दिलवाता है. 

फिर मंदाकिनी और दाऊद की तस्वीरें अख़बारों और पत्रिकाओं में अक्सर छपने लगी और इनके अफ़ेयर का पता दाऊद की पत्नी को भी चल गया था. दाऊद के अपनी पत्नी से झगड़े होने लगे थे, यहां तक कि एक समय बात तलाक़ तक पहुंच गई थी. 

वैसे तो मंदाकिनी ने कभी भी दाऊद के साथ अपने रिश्तों को स्वीकार नहीं किया और हमेशा यही कहा कि वो दोनों बस दोस्त हैं. लेकिन फिर सन 1993 में जब मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट्स से बुरी तरह थर्रा उठी तो इसका आरोपी डॉन दाऊद इब्राहिम देश छोड़ भाग गया और इस विषय में जब लोगों से पूछताछ की गई तो मंदाकिनी भी इनमें से एक थी. तब भी मंदाकिनी ने सिर्फ़ दाऊद से दोस्ती की बात कही.

मंदाकिनी अपने ज़माने की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी खूबसूरती ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया था. भले ही मंदाकिनी का ज़िक्र आते ही उनकी पहली फिल्म राम तेरी गंगा मैली में उनके कुछ बोल दृश्यों का ख्याल सबसे पहले आता हो. लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि मंदाकिनी एक बहुत बेहतरीन एक्ट्रेस भी थी. यूं तो विवादों से भरे अपने करियर में मंदाकिनी ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. मगर कुछ ही सालों में मंदाकिनी फिल्मी पर्दे से पूरी तरह गायब हो गई.

हालांकि कुछ लोगो का कहना था कि इन सीरीयल ब्लास्ट के बाद दाऊद का ख़ौफ़ और अधिक बढ़ गया था और लोग उसकी धमकियों के डर से ही मंदाकिनी को न चाहते हुए भी फ़िल्म देने को मजबूर थे. मगर ये ख़ौफ़ आखिर कब तक बना रहता. अंत में जिस दाऊद के कारण मंदाकिनी को फ़िल्में मिल रही थीं, वही उसके करियर की बर्बादी का कारण भी बन गया.

दाऊद से मंदाकिनी के इस लव अफेयर का उनके फ़िल्मी करियर पर साथ ही बहुत बुरा प्रभाव भी पड़ा, अब लोग मंदाकिनी से भी दूरी बनाने लगे थे और उनको फ़िल्में व बॉलीवुड में काम मिलना बहुत कम हो गया. फिर आखिरकार मंदाकिनी को फ़िल्में और बॉलीवुड को छोड़ना पड़ा. मंदाकिनी ने भी खुद अपने आप को समेट लिया और फ़िल्म इंडस्ट्री से अचानक ग़ायब हो गई.

Read more at headlineshunt :