makhmali awaaj ke malik youth icon jubin nautiyal

मखमली आवाज के मालिक यूथ आइकॉन जुबिन नौटियाल

जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के देहरादून जिले से आते है. जुबिन एक प्रसिद्ध लोकप्रिय हिंदी सिंगर है, जो आजकल यूथ द्वारा बहुत पसंद किये जा रहे. इंडियन यूथ आइकॉन के रूप में जाने जाते है.

हिंदी फ़िल्मी गानों में जुबिन नौटियाल को बहुत पसंद किया जाता है. वह बॉलीवुड के एक बेहतरीन प्लेबैक सिंगर और म्यूजिक राइटर है. जुबिन नौटियाल के अधिकांश सभी गाने लोगो को बहुत पसंद आते है.

जुबिन नौटियाल ने अपने सिंगिंग करियर का पहला गाना गाया तो वह जबरदस्त हिट रहा जिसके बाद जुबिन को फिल्म बजरंगी भाईजान में जिंदगी कुछ तो बता नामक गाना, गाने का मौका मिला। यह गाना इतना हिट हुआ कि इसके लिए जुबिन को मिर्ची म्यूजिक अवार्ड से नवाजा गया. जिसके बाद जुबिन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक बेहतरीन गाने गए तथा खूब पुरस्कार जीते

14 जून सन 1989 को उत्तराखंड के देहरादून जिले में जन्मे जुबिन के पिता का नाम रामशरण नौटियाल और माता का नाम नीना नौटियाल है. जुबिन के पिता एक बिज़नसमैन और नेता है तो उनकी माँ माता भी एक बिज़नस वुमन है.

इंडियन हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में जुबिन नौटियाल ने बहुत कम समय में तेजी से आगे बढ़ते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया। कैसा भी गाना हो, रीक्रिएटेड हो या फ्रेश न्यू जुबिन का अपना अलग ही अंदाज है. उनकी यही खासियत जुबिन को विशेष बनाती है. मखमली आवाज के मालिक जुबिन का गाने को प्रेजेंट करने का अंदाज जबरदस्त है.

जुबिन नौटियाल के गाये सूफी गानो का अपना अलग ही फैन क्लब है जो उन्हें बहुत पसंद करता है. जुबिन नौटियाल न केवल एक बेहतरीन सिंगर है बल्कि एक अच्छे एक्टर भी है. जुबिन के गाये अधिकांश गाने उनके ऊपर ही फिल्माएं गए है, मधुर वॉइस के साथ जुबिन की पर्सनालिटी भी कमाल की है. जुबिन नौटियाल के फैंस उनको पर्दे पर गानों में एक्ट करते देखना पसंद करते है. हालांकि जुबिन का गया हुआ सबसे अधिक हिट गाना लुट गए एक्टर इमरान हाशमी पर फिल्माया गया है. जिसके 1 करोड़ से भी अधिक व्यूज है.
 
जुबिन नौटियाल के गानो की एक विशेष बात यह है कि अधिकांश गाने वह गाने के मुखड़े के बजाय अंतरे से शुरु करते हैं, उनका गाना दिल गलती कर बैठा है इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. 

जुबिन रोमांटिक और सैड सांग्स के साथ ही भक्ति गीत भी बहुत अच्छे गाते है उनके गाये मेरी माई, कबीरा, मेरे घर राम आये है, मेरे कान्हा, श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, मैं बालक तू माता खूब पसंद किये गए. दर्शकों को इन भक्ति सांग्स में यूज की गयी स्टोरी और जुबिन की एक्ट भी बहुत पसंद आती है.

उनके अधिकांश भक्ति सांग्स टी सीरीज के साथ गाये गए है और गुलशन कुमार की याद दिलाते है.

Read more at headlineshunt :