love story of mukesh ambani and nita ambani

लव स्टोरी ऑफ मुकेश अंबानी एंड नीता अंबानी

ये कहानी है मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी. मुकेश धीरूभाई अंबानी एक बेहद विनम्र, बहुत  मेहनती और अपना खुद का व्यवसाय करने में रूचि रखते थे, तो वहीं नीता एक बुद्धिमान, सुंदर और महत्वाकांक्षी महिला थी. इन दोनों  को जब किस्मत ने एक-दूसरे से मिलाया तो एक खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी के लिए दोनों ने साथ चलने का निर्णय लिया.

दरअसल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी वैसे तो एक अरेंज मैरिज थी, लेकिन फिर भी इन्होने शादी के पहले से ही एक दूसरे की जिंदगी को भरपूर लव और रोमान्स से भरा. ये बात उन दिनों की है, जब मुकेश अंबानी के माता-पिता धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन ने नीता को पहली बार एक भरतनाट्यम कार्यक्रम में देखा और देखते ही अपने बेटे मुकेश अंबानी के लिए नीता को पसंद कर लिया.
   
धीरूभाई अंबानी ने फिर नीता के घर फोन किया और उनके पिता से अपने बेटे के लिए नीता का हाथ माँगा.  एक माध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली नीता को इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ. शुरू में नीता को लगा कि  कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. लेकिन जब दूसरी बार नीता के पिता ने बात की गयी, तो उन्हें खुद यह सुनिश्चित किया कि सामने से फोन करने वाला व्यक्ति धीरूभाई अंबानी ही है. 

नीता के पिता ने इस विवाह के लिए अपनी स्वीकृति दे दी, जिसके बाद नीता और मुकेश अंबानी का प्रेमालाप शुरू हो गया. मुकेश अंबानी से शादी के प्रस्ताव के बाद भी मध्यवर्गीय नीता ने अपने आपको दुनिया के शीर्ष पर पहुंच जाने जैसा महसूस नहीं किया और अपनी सादगी व संस्कारों को बनाये रखा. नीता ने शादी के लिए अंबानी परिवार के सामने अपनी कुछ शर्तें रखी थी. जिसमे शादी के बाद भी अपनी टीचिंग की जॉब करते रहना भी शामिल था, जिसे आज भी वह धीरूभाई अंबानी स्कूल चलाकर पूरा कर रही है. 
 
शादी के समय, मुकेश अंबानी एक व्यस्त, पेशेवर बिजनेसमैन थे और रात को 11 बजे के बाद ही किसी अन्य कार्य के लिए बाहर निकलते थे. एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली नीता को रात 12 बजे तक किसी भी सूरत में घर पहुंचने के सख्त आदेश का पालन करना जरुरी होता था. इसके आलावा नीता साथ ही एक टीचर  के रूप में भी काम कर रही थीं. जिसकी वजह से उन्हें भी कई बार फैमिली को देने के लिए कम ही समय मिलता था, लेकिन फिर भी इस नीता मुकेश की इस जोड़ी ने अपने जीवन के कुछ बेहरीन पलो को प्यार के रंगो से भरा.      

नीता अंबानी ने एक बार एक साक्षात्कार मेंअपनी जीवन का एक किस्सा साझा करते हुए कहा था, कि शादी के पहले जब नीता ने एक बार मुकेश को अपनी मर्सिडीज कार को छोड़कर एक साधारण मिडल क्लास व्यक्ति की तरह बस में यात्रा करके मिलने के लिए आने को बोला तो मुकेश आसानी से सहमत हो गए. इस बात से नीता, मुकेश अंबानी के विनम्रता और विनयपूर्ण स्वभाव से बहुत अधिक प्रभावित हुई. नीता ने यह भी बताया था कि एक दिन जब वे दोनों  किसी भी सामान्य दिन की तरह डेट पर जा रहे थे, तो मुकेश ने बीच रस्ते में कार रोकी तथा नीता से पूछा.
   
मुझसे शादी करोगे ?
मुझे अभी बताएं नहीं तो मैं कार शुरू नहीं करुँगा…  
नीता ने इस सामान्य से प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी थी…  
नीता को मुकेश अंबानी की संपत्ति नहीं, बल्कि प्यार, सच्ची भावना, सम्मानऔर ईमानदारी बहुत अच्छी लगी थी उसी के आधार पर उन्होंने मुकेश अंबानी को विवाह की स्वीकृति दी थी.  

नीता और मुकेश अंबानी ने सन 1985 में शादी थी और शादी के समय नीता की उम्र सिर्फ 20 साल थीं. इन दोनों के तीन बच्चे अनंत, आकाश और ईशा है. सामंजस्य, सहयोग, प्यार और देखभाल के सही संतुलन के साथ ये दोनों खुशी से अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं. एक दूसरे का साथ देते हुए, नीता और मुकेश अंबानी की ये सुन्दर दंपति एक सफल रिश्ते को कायम रखे हुए है, तथा आज दुनिया के सबसे अमीर हस्तियों में शामिल है. 

Read more at headlineshunt :