जैस्मिन मसीह मशहूर भारतीय रैपर बादशाह की एक्स वाइफ हैं और बहुत खूबसूरत है. उनका पूरा नाम जैस्मीन सिंह सिसोदिया और निक नेम जेसी है. बादशाह से अपनी पर्सनल लाइफ को उन्होंने हिडन रखा और उनकी बच्ची के जन्म के काफी समय बाद लोगो को पता चला कि उन्होंने सालों पहले शादी कर ली थी. रैपर के प्रशंसक और मीडिया जैस्मिन मसीह को मशहूर रैपर बादशाह की पत्नी के रूप में जानते थे।
जैस्मिन मसीह ने बादशाह का उनके संघर्ष के दिनों में बहुत साथ दिया. जैस्मिन मसीह काफी शर्मीली और अंतर्मुखी है इसीलिए वह खुद को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती है.
जैस्मिन मसीह का जन्म 8 दिसंबर 1989 को हुआ था और उनके पास ब्रिटिश नेशनेलिटी हैं. वह एक ईसाई है और उनकी मातृभाषा पंजाबी है.