lin laishram wife of randeep hooda

लिन लैशराम वाइफ आफ रणदीप हुड्डा

लिन लैशराम मणिपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री है. मणिपुर से अपनी स्कूली शिक्षा लेने के बाद लिन ने मुंबई का रुख किया. यहाँ पर लिन ने मुंबई विश्वविद्यालय के सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन से स्नातक की डिग्री ली. ग्रजुएसन करने के बाद लिन विदेश पहुंची और न्यूयॉर्क के स्टेला एडलर स्टूडियो ऑफ़ एक्टिंग में अपने एक्टिंग स्किल्स को इम्प्रूव किया साथ ही यहाँ पर उनकी पर्सनालिटी में भी बड़ा बदलाव हुआ. 

बॉलीवुड फिल्मों की एक मशहूर एक्ट्रेस होने करने के साथ ही मशहूर ज्वेलरी ब्रांड शामू सना की फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. लिन लैशराम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग की फिर शोबिज में लिन के कार्यों को काफी पसंद किया गया. लिन ने बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर का आगाज  2007 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ओम शांति ओम में ओम कपूर की दोस्त के एक शार्ट रोल के साथ किया था. लिन लैशराम 2014 में आयी मैरी कॉम  में बेम, 2015 में आयी उमरिका में उदय की पत्नी, 2017 में आयी रंगून में मेमा, कैदी बैंड और 2019 में आयी एक्सोन में चैनबी के रूप में काफी अभिनय कर चुकी है,साथ ही उन्होंने करीना कपूर की फिल्म जाने जान में भी लिन ने अभिनय किया था.

लिन लैशराम ने रणदीप हुडा के साथ अपनी लव स्टोरी साझा करते हुए बताया कि हमारे प्यार की शुरुआत नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली से हुई थी.  रणदीप हुडा वहां मेरे सीनियर थे, उनसे मेरी मुलाकात वहीं पर हुई थी. शुरुआत में हमारी दोस्ती हुई और धीरे धीरे ये दोस्ती एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गयी.

हालांकि, लिन लैशराम और रणदीप ने पहले कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे. शादी से कुछ दिन पहले दिवाली पर भी, लिन और रणदीप ने कई सुन्दर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, कैप्शन दिया था, हमारी ओर से आपको, हैप्पी दिवाली. अगस्त 2023 में, जब लिन लैशराम ने सरबजीत स्टार के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं एक सुन्दर पोस्ट के जरिये दी तो रणदीप के साथ लिन की डेटिंग की अफवाऐं उड़ गयी थी. लिन ने इस इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट में कैप्शन लिखा था जन्मदिन मुबारक हो मेरे हॉट फज.

अक्टूबर 2022 में भी रणदीप ने लिन के साथ इंस्टाग्राम पर दिवाली की शुभकामनाएं प्रेसित की थी जब, रणदीप ने इंस्टाग्राम पर लिन और उसके माता-पिता के साथ फोटोज शेयर कीं थी और लिखा था, दुनिया भर में सभी को प्यार और रोशनी...  हैप्पी दिवाली... दिवाली2022...  

लिन लैशराम की शादी से पहले रणदीप हुडा ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके 29 नवंबर को इम्फाल में शादी करने का अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन लिखा था कि हमारे पास रोमांचक खबर है. लिन और मैं एक लंबे समय से दोस्त हैं, हमारी मुलाक़ात थिएटर्स में काम करते समय हुई तब से, हमारे बीच एक रिश्ता है, बहुत अच्छी दोस्ती है, जिसे अब हम एक परिवार बना रहे हैं.

इस इंस्टाग्राम पोस्ट में रणदीप हुड्डा ने एक खूबसूरत कार्ड शेयर किया था, जिस पर मैसेज लिखा था कि महाभारत से प्रेरणा लेते हुए जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी, हम भी अपने परिवारों और दोस्तों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं. साथ ही रणदीप हुड्डा ने लिखा था हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर, 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी, जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. हम जीवन की इस महत्वपुर्ण यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं, हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम सदैव ऋणी और आभारी रहेंगे. प्यार और प्रकाश में, लिन और रणदीप.

लिन का विवाह समारोह काफी पॉपुलर हुआ था. लिन लैशराम और रणदीप हुडा के इस खूबसूरत जोड़े ने सेइम्फाल के चुमथांग सनापुंग में एक अंतरंग माहौल में, अपने परिवारों और प्यारे दोस्तों के बीच सात फेरे लेते हुए विवाह की पवित्र प्रतिज्ञाएँ लीं. लिन लैशराम का विवाह मैतेई रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ. 

अपने विवाह में लिन लैशराम ने ट्रेडिशनल मणिपुरी पोटलोई पोशाक पहनी तो रणदीप हुड्डा भी पारंपरिक मणिपुरी सफेद धोती, कुर्ता और पगड़ी में बहुत खूबसूरत लग रहे थे. 

लिन लैशराम का विवाह मैतेई रीति-रिवाजों से हुआ, जिसमें दुल्हन लिन ने बैठे हुए दूल्हे रणदीप के सात बार चक्कर लगाये. फिर करीबी दोस्तों और परिवार जनो के हर्षोल्लास से गूंजते माहौल में लिन और रणदीप ने विभिन्न प्रकार के चमेली के फूलों से बुनी वर मालाऐं एक दूसरे को पहनाई. 

एक लॉन्ग टर्म रोमांटिक रिलेशनशिप में रहे लिन और रणदीप को उनकी निर्विवाद केमिस्ट्री के लिए उनके प्रशंसकों द्वारा बहुत पसंद किया गया. प्रशंसकों ने नवविवाहित जोड़े पर भरपूर प्यार बरसाने में कोई समय बर्बाद नहीं किया, खासकर उनकी मनमोहक शादी की तस्वीरों पर.

शादी से 2 दिन पहले 27 नवंबर को जब लिन लैशराम और रणदीप हुडा इंफाल पहुंचे तो पहले वे मंदिरों में आशीर्वाद लेने के लिए गए. इसके अलावा, लिन और रणदीप ने मोइरांग और लोकटक झील में एक राहत शिविर का दौरा किया. 

लिन लैशराम जब शादी के बंधन में बंधी तो उनको दुल्हन की परंपरा में आकर शादी करना बहुत ही सम्मानजनक लगा था. साथ ही रणदीप ने बताया था कि मैंने सुना है मैतेई प्रेम विवाह में दूल्हे को बहुत लंबे समय तक बैठना पड़ता है. तो, यह मुझे एक्साइटेड कर रहा है, मैं समारोह और परंपराओं का इंतजार कर रहा हूं. मैं अपने जीवन साथी की संस्कृति का अनुभव करने के लिए यहां आया हूं. और कोशिश करूँगा कि मुझसे इसमें कोई गलती न हो.

लिन लैशराम बताती है कि रणदीप हुड्डा उनकी मणिपुरी संस्कृति और परम्पराओं के बारे में जानने में विशेष रूचि लेते थे. लिन कहती है कि हम हमारे सुखद भविष्य के लिए प्रार्थना कर रहे है, यहाँ पूर्व पश्चिम से मिलता है. यह एक विवाह एक पारंपरिक या सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने जैसा है.

फिल्म मानसून वेडिंग से डेब्यू करने वाले रणदीप हुड्डा को वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, साहेब, बीवी और गैंगस्टर, रंग रसिया, जिस्म 2, सरबजीत जैसी फिल्मों से काफी लोकप्रियता मिली। सरबजीत में अपने रोल से इंस्पायर्ड रणदीप स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक के निर्माण के साथ निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहे है. इस फिल्म में रणदीप स्वयं स्वतंत्र वीर सावरकर की भूमिका निभाएंगे। उत्कर्ष नैथानी के साथ रणदीप हुडा इस फिल्म को निर्देशित करेंगे और उन्ही के साथ रणदीप ने इसे लिखा भी है. 

फिल्म वीर सावरकर का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और रणदीप हुड्डा  फिल्म्स के साथ लीजेंड स्टूडियो और अवाक फिल्म्स द्वारा बनायीं जा रही है. फिल्म में रणदीप के साथ पवित्र रिश्ता सीरियल फेम अंकिता लोखंडे दिखाई देंगी. विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था, उन्हें एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, वकील और लेखक के साथ ही हिंदुत्व शब्द गढ़ने के लिए पहचाना जाता है.

Read more at headlineshunt :