यामी गौतम एक सेल्फ डेवलप्ड, रियल ब्यूटी, सिंपल और सरल सरल स्वाभाव, सादगी पसंद विवादों से दूर रहने वाली अभिनेत्री है. उनको दिखावा बिलकुल पसंद नहीं है और न ही वह फिजूल का ड्रामा करती है. वह जिस विचारधारा में विश्वास रखती है उसी में जीती है और उसी के अनुरूप सामान्य जीवन में व्यवहार भी करती है.
यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर सन 1988 को हिमाचल प्रदेश बिलासपुर,शहर में हुआ था.
यामी गौतम अन्य सांस्कृतिक अभिनेत्रियों की तरह एग्रेसिव या कहें कि झगड़ालू नहीं है. विवादों से यामी गौतम सदैव बचने का प्रयास करती है. उनकी न तो कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है न ही यामी किसी विशेष व्यक्ति और दल से विशेष लगाव रखती हैं. उनकी अभिनय यात्रा फिल्म उद्योग में उनके समर्पण और सफलता, चुनौतियों पर काबू पाने और अपनी प्रतिभा के लिए पहचान अर्जित करने के संघर्ष को दर्शाती है.
यहां तक कि उनकी फिल्में भी काफी अच्छे कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैं विक्की डोनर, काबिल जैसी अच्छी फिल्मों में अपना उम्दा अभिनय कौशल दिखाने वाली वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं. जहां एक और अधिकांश कलाकार विदेशों में जाते है और फिर बोलते है हमें अपनी भारतीय संस्कृति को बचाना चाहिए तो वही यामी गौतम ने ऐसा कुछ किया जिससे उनकी तारीफ भी हुई और उन्होंने दिखावटी लोगों के सामने मिसाल भी प्रस्तुत की. क्योंकि यामी गौतम की शादी का पारंपरिक तरीका और हिमाचली परिवेश सभी को भा गया.
यामी गौतम एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने उम्दा काम के लिए जानी जाती हैं. यामी ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और बाद में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा.
सन 2012 में फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली यामी गौतम ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन कलाकारी के लिए सभी की प्रशंसा के साथ ही कई अवार्ड्स भी जीते. उसके बाद बदलापुर, काबिल, उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, दसवी, अथ्र्स डे, भूत पुलिस जैसी डिफरेंट कांसेप्ट की फिल्में करके यामी गौतम ने फ़िल्मी दुनिया में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया.
एक हिंदू ब्राह्मण परिवार से आने वाली यामी गौतम, के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध निर्देशक हैं. यामी गौतम की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम सुरीली गौतम है. बचपन में यामी गौतम भारतीय प्रशासनिक सेवा - आईएएस में जाना चाहती थी मगर लगभग 20 साल की उम्र में उन्होंने आने जीवन को नयी दिशा देते हुए अभिनय क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया.
सन 2021 में, यामी गौतम फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से शादी करके यामी गौतम धर बन गयी. 4 जून 2021 की शाम को जब अचानक यामी ने आदित्य धर के साथ अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो सभी हैरान रह गए. क्योंकि यामी और आदित्य ने जितने गुपचुप तरीके से ये शादी की, उतना ही सीक्रेटिव शादी से पहले इन दोनों का अफेयर भी चला था. यही नहीं यह अफेयर गुपचुप तरीके से लगभग 2 साल तक चला.
इस बात की किसी को कानो कान खबर नही थी कि यामी गौतम शादी करने वाली है. शादी के बाद यामी और आदित्य के विवाह समारोह की अनदेखी तस्वीरें तब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म डायरेक्टर व राइटर आदित्य धर ने हिमाचल प्रदेश में शादी की थी और इनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी सन 2019 में जब यामी, आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में एक अभिनेत्री के तौर पे काम कर रही थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ये दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. हालांकि इस बात का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सका था और न ही दोनों कभी एक साथ देखे गए थे.
इसी लिए इस शादी ने सबको हैरानी में डाल दिया था क्योंकि दोनों ने गुपचुप ही प्यार किया और शादी भी सीक्रेट ही की थी.
इनकी शादी में यामी गौतम और आदित्य धर के परिवार के लोग उनके माता-पिता व भाई-भाभी इत्यादि ही शामिल हुए थे. कोरोना काल के चलते दिल्ली और मुंबई की चकाचौंध से दूर ये शादी यामी गौतम के हिमाचल वाले घर में हुई बेहद सादगी और हिमाचली सांस्कृतिक रीति रिवाजों से संपन्न हुई थी. हिमाचल के बिलासपुर में जन्मी यामी गौतम ने अपनी शादी हिमाचल में ही रचाई और शादी करके यामी गौतम दिल्ली की बहु बन गयी है.
शादी के समय यामी गौतम लाल रंग की साड़ी पर हैवी दुपट्टा पहने बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं यामी के दूल्हे आदित्य धर भी आइवरी की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे. शादी की तस्वीरों में यामी गौतम और आदित्य धर मंडप में बैठे हुए हैं और शादी की रस्म चल रही है, हिमाचल की सुन्दर वादियों में ये दोनों साथ में बहुत सुन्दर लग रहे थे.
शादी की तस्वीरों के साथ ही यामी ने कुछ तस्वीरें मेंहदी सेरेमनी की भी शेयर की थी, और कुछ अलग फंक्शनस की भी थी. मेहंदी सेरेमनी के समय यामी ने पीले रंग का एक बेहद ही खूबसूरत सूट पहना हुआ था और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में हार और कानों में डिज़ाइनर इयररिंग्स पहने हुए थे.
मेहँदी सेरेमनी फंक्शन की इन तस्वीरों में यामी गौतम स्माइल करते हुए अपने हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं, इस दौरान यामी की खुशी और उनकी खूबसूरती साफ़ झलक रही थी.
यामी गौतम ने अपनी शादी के लगभग 3 साल बाद अपना पहला बेबी प्लान किया और इसकी कन्फर्मेशन एक्ट्रेस ने साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंसी के बाद सेकंड ट्राइमेस्टर में दी. उन्होंने तब कहा कि वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एन्जॉय कर रही हैं. यामी कहती है कि जबसे अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में मुझे पता चला है, तब से ही मैं सुपर एक्साइटेड और हैप्पी हूँ. एक्ट्रेस यामी गौतम के मई 2024 में अपने बच्चे को जन्म देंने के कयास लगाए जा रहे है.