life story of vaibhav taneja

वैभव तनेजा का जीवन परिचय

वैभव तनेजा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एकाउंट्स में ग्रेजुएशन की है। जिसके बाद सन 2000 में वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बने। सन 2006 में वैभव तनेजा ने सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट बनने के लिए एक प्रोफेशनल कोर्स भी किया।

वैभव तनेजा ने पीडब्ल्यूसी में जुलाई 1999 से मार्च 2016 तक 17 वर्षों तक जॉब की। जिसके बाद फरवरी 2017 में वैभव तनेजा ने दो दशकों के लम्बे लेखांकन एक्सपीरयंस के साथ टेस्ला ज्वाइन की जहाँ उन्होंने टेस्ला द्वारा एक्वायर की गयी यूएस-बेस्ड सौर पैनल डेवलपर, सोलर एनर्जी फर्म सोलरसिटी का कार्यभार सौंपा गया। 

शुरुआत में वैभव तनेजा सोलरसिटी के वाईस प्रेजिडेंट बने, फिर मई 2018 में कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में उनका प्रोमोशन किया गया। मार्च 2019 में वैभव टेस्ला के सी ऐ ओ बन गए। भारतीय मूल के वैभव तनेजा को जनवरी 2021 में टेस्ला की इंडियन ब्रांच, टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर की पोस्ट पर अपॉइंट किया गया।

वैभव तनेजा को 45 वर्ष की उम्र में अगस्त 2023 में एलन मस्क की कार मैनुफेक्चरिंग कम्पनी टेस्ला के लिए चीफ अकाउंट्स ऑफिसर के साथ ही कंपनी के चीफ फायनेंस आफिसर (सीएफओ) का भी कार्यभार सौंप दिया गया। वैभव तनेजा की नियुक्ति अचानक ज़ाचरी किरखोर्न सीएफओ पोस्ट से रिजाइन करने के बाद हुई, ज़ाचरी किरखोर्न ने इससे पहले लास्ट फॉर इयर्स में टेस्ला के चीफ आफ फायनेंस रहते हुए मास्टर ऑफ कॉइन अवार्ड हासिल किया था। 

वैभव तनेजा इंजीनयरिंग, फायनेंस, रिटेल और आई टी जैसे क्षेत्रों में मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए काम करने का भी अनुभव रखते है। 

Read more at headlineshunt :