तिलक वर्मा भारतीय क्रिकेट का वो सितारा हैं, जिसने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपनी जबरदस्त एंट्री दर्ज की. घरेलु क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा अंडर-19 क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है.
तिलक वर्मा बाएं हाथ से खेलने वाले मध्य-क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज है. टी 20 क्रिकेट में तिलक वर्मा की पहचान एक ऐसे खिलाडी के रूप में की जाती है, जो खेल को खत्म करने के लिए बल्लेबाजी क्रम नीचे भी खेलने आ सकता हैं. इंटरनेशनल लेवल पर ख्याति प्राप्त गेंदबाजों का जबरदस्त मुकाबला करते हुए तिलक वर्मा ने कई नई तरह के शॉट्स और बड़े छक्कों से बहुत बार कमाल दिखाया है.
तिलक वर्मा का जन्म 8 नवम्बर 2002 को हैदराबाद में हुआ था. मूल रूप से तिलक वर्मा का परिवार सासाराम रोहतास, बिहार से आता है. तिलक वर्मा के पिता का नाम नागराजू वर्मा है, वह एक इलेक्ट्रिशियन है, तो तिलक वर्मा की माँ गायत्री देवी एक हॉउस वाईफ है. तिलक वर्मा का एक बड़ा भाई भी है, जिसका नाम तरुण वर्मा है.
तिलक वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा क्रिसेंट मॉडल इंग्लिश स्कूल, हैदराबाद से की है.
बचपन से ही तिलक वर्मा की क्रिकेट में काफी रुचि थी, क्रिकेट में अपना प्रोफेशनल करियर बनाने के लिए लीगला क्रिकेट अकादमी, तेलंगाना से तिलक वर्मा ने ट्रेनिंग ली. यहाँ पर सलाम बयास ने उन्हें काफी सपोर्ट किया.
2022 में आई पी एल टीम मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखते हुए 1 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा था.
13 नवम्बर 2024 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में नाबाद 107 रनो की पारी खेलते हुए, अपना पहला टी 20 शतक बनाया. अपनी इस बेहतरीन नॉट आउट शतकीय पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए. साथ ही तिलक वर्मा भारत के लिए डेब्यू सेंचुरी लगाने वाले सेकेण्ड सबसे यंग खिलाड़ी भी बने, जिन्होंने टी20 में अपना पहला शतक 22 साल पांच दिन की उम्र में बनाया.