life story of tejasvi surya

तेजस्वी सूर्या का जीवन परिचय

तेजस्वी सूर्या युवा भारतीय राजनीतिज्ञ और बेंगलुरु साउथ से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद हैं. तेजस्वी सूर्या की गिनती बीजेपी की कोर यूथ ब्रिगेड के प्रमुख नेताओं में की जाती है. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव हैं साथ ही पार्टी की नेशनल सोशल मीडिया टीम के भी प्रमुख सदस्य हैं.

तेजस्वी सूर्या मूल रूप से कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के रहने वाले हैं और बासावानगुडी विधानसभा से विधायक एल.ए. रविसुब्रमण्यन के भतीजे हैं. 

बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, से ग्रेजुएट करने के बाद तेजस्वी सूर्या ने वकालत को अपना पेशा बनाया और वे कर्नाटक हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी करते हैं. 

बीजेपी के बड़े नेता अनंत कुमार के निधन के बाद तेजस्वी को पार्टी ने बेंगलुरु साउथ से अपना प्रत्याशी बनाया था और अपने पहले ही चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के इस 28 साल के युवा प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद को 3,31,192 वोट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. सूर्या इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के सबसे युवा उम्मीदवार थे और चुनाव जीतकर वह भाजपा के सबसे युवा सांसद बन गए थे.

बेंगलुरु साउथ भाजपा की यह परंपरागत सीटों में से एक मानी जाती है. जिस पर पार्टी के दिवंगत नेता अनंत कुमार सन 1996 के बाद से रिकॉर्ड छह बार मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट चुने गए थे. अनंत कुमार के निधन के बाद रिक्त हुई बेंगलुरु साउथ की इस सीट से पार्टी ने युवा चेहरे तेजस्वी सूर्य को अपना उम्मीदवार बनाया तो तेजस्वी सूर्या ने पार्टी के विशवास को कायम रखते हुए अनंत कुमार की लेगेसी को आगे बढ़ाया.

19 मार्च 2024 को अपने निर्वाचन क्षेत्र बेंगलुरु साउथ के नगरथपेटे में अजान के समय भक्ति गीत बजाने वाले मामले में जब तेजस्वी सूर्या विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे तो बेंगलुरु पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया.

दरसअल 17 मार्च 2024, रविवार शाम को, अज़ान के समय कथित तौर पर तेज़ आवाज़ में भक्ति गीत बजाने को एक दुकानदार और कुछ व्यक्तियों के एक समूह के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद नगरथपेटे में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी सूर्या शामिल होने पहुंचे तो उनको गिरफ्तार कर लिया गया.

2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जब तेजस्वी सूर्या अपनी सीट बेंगलुरु दक्षिण से चुनाव प्रचार कार्यक्रम में पहुचें तो उनको कार्यक्रम छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. क्योंकि कुछ लोग गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक नियामिता के करोड़ों रुपये के घोटाले में पैसा गंवाने वाले पीड़ितों के रूप में उनके सामने आ गए और तेजस्वी सूर्या के साथ धक्का मुक्की करने लगे. तब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से बहार निकाला.

अक्टूबर 2024 में 33 साल की उम्र में बीजेपी सांसद रहते हुए तेजस्वी सूर्या ने आयरनमैन चैलेंज पूरा किया था, जिसकी भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी में भी प्रशंसा करते हुए सराहना की थी. भाजपा नेता और बेंगलुरु साउथ लोकसभा क्षेत्र से तत्कालीन सांसद तेजस्वी सूर्या ने गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 चैलेंज दौड़ पूरी की थी. आयरनमैन स्पर्धा पूरी करने वाले तेजस्वी सूर्या पहले भारतीय जनप्रतिनिधि सांसद बने थे.

तेजस्वी सूर्या ने अक्टूबर 2024 में चुनौतीपूर्ण ट्रायथलॉन चैलेंज स्वीकार किया था, जिसमें 1,900 मीटर की स्विमिंग, 90 किलोमीटर की साइकिलिंग और 21.1 किलोमीटर की दौड़ शामिल थी. इस चुनौतीपूर्ण ट्रायथलॉन को तेजस्वी सूर्या ने 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकंड में पूरा किया था. 

तेजस्वी सूर्या ने अपनी इस अचीवमेंट को भारत के एथलीटस और खिलाड़ियों को डेडिकेट करते हुए, उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की भी सराहना की थी.  उन्होंने दौड़ के बाद कहा था, गोवा में आयोजित यह आयरनमैन 70.3 चैलेंज, 50 से भी अधिक देशों के एथलीटस को आकर्षित करने के लिए जाना जाता है,  और पेसेंस व फिटनेस की अंतिम परीक्षा है.

तेजस्वी सूर्या ने इस अचीवमेंट के लिए कई महीनों तक बहुत टफ ट्रेनिंग ली थी. तेजस्वी सूर्या ने अपने इस आयरनमैन 70.3 चैलेंज में भाग लेने के निर्णय को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया प्रोग्राम से प्रेरित बताया था. उन्होंने कहा था, कि फिट इंडिया अभियान ने मुझे अपने फिटनेस टार्गेट्स पर विचार करने और स्वस्थ रहने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट करने के लिए प्रेरित किया था. साथ ही इस यात्रा ने मुझे मेरी लिमिट्स एक्सटेंड करने में भी मदद की.

आयरनमैन 70.3 को बखूबी पूरा करने के बाद तेजस्वी सूर्या ने भारतीय युवाओं से भी फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए, प्रधानमंत्री जी के फिट इण्डिया प्रोग्राम से जुड़ने का आग्रह किया था. फिजिकल फिटनेस हमें डिस्प्लेनेड और कॉन्फिडेंट रहने में मदद करती है, जिसके दम पर किसी भी प्रकार की सफलता प्राप्त की  सकती है. 

6 मार्च 2025 को तेजस्वी सूर्या ने मशहूर कर्नाटक गायक और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से एक सादे समारोह में शादी की, जिसमें बड़ी बड़ी हस्तियां, राजनीतिक लोग पारिवारिक जन शामिल हुए.  

 

Read more at headlineshunt :