सोफिया फिरदौस उड़ीसा की बाराबती-कटक विधान सभा सीट से 2024 के उड़ीसा विधानसभा चुनावों में जीतकर काफी सुर्खियां बटोरी. 2024 में 32 वर्ष की उम्र में पहली बार विधायक बनी सोफिया फिरदौस उड़ीसा की युवा सांसद होने के साथ ही उड़ीसा की पहली मुस्लिम विधायक बनी.
सोफिया फिरदौस काफी सुन्दर है और इंडियन नेशनल कांग्रेस से उड़ीसा विधानसभा चुनावों में 2024 में पहली बार विधायक बनी है.