शालिनी पासी दिल्ली के एक मशहूर बिजनेसमैन की वाइफ है और एक वेब सीरीज फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स से वह पहली बार लाइम लाइट में आयी थी. इसमें उनके साथ बॉलीवुड की कई अन्य हीरोइंस और एक्टर्स की वाइफ ने भी काम किया था और ये शो काफी चर्चा में भी रहा था.
दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन की वाइफ शालिनी पासी ने जब 5 दिसंबर 2024 को बिग बॉस सीजन 18 में अचानक एंट्री, की थी तो सभी लोग हैरान रह गए थे, जिसका सबसे बड़ा कारण उनका अपने साथ लाया गया एक अलग तरह का पानी और बहुत सारी चीजें थी. दिल्ली से आने वाली मशहूर सेलेब्रिटी शालिनी पासी बिग बॉस के घर मुंबई पहुंची थी, जिससे उनके बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने के रयूमर्स फ़ैल गए थे.
तब शालिनी की लोकप्रियता और उनका आकर्षक व्यक्तित्व देखकर लोगो ने अंदाजा लगाया था कि वह बिग बॉस की एक दिलचस्प कंटेस्टेंट बनेंगी. सोशल मीडिया पर भी उनकी इस एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे. हर कोई यह सोच रहा था कि वह शो में एक नया ट्विस्ट लेकर आएंगी और अपनी एंट्री से घर में हलचल मचाएंगी, मगर जब यह पता चला कि वह एक गेस्ट एपियरेंस के लिए केवल 2 दिन के लिए आयी है तो लोग मायूस हो गए थे.
बिग बॉस के घर में जब शालिनी पासी की एंट्री हुई थी तो उनकी धमाकेदार एंट्री से सभी घरवाले भी हैरान हो गए थे. पहले तो उन्हें लगा था कि शालिनी सिर्फ गेस्ट के तौर पर वहां आई हैं. लेकिन जैसे ही उनका सामान घर के अंदर आया तो सभी लोग हिल गए थे.
दरसल शालिनी पासी की बिग बॉस के घर में एंट्री एक टास्क के अंतर्गत हुई थी, जिसमे बिग बॉस के घर को होटल में चेंज करके रजत दलाल को होटल के मैनेजर रोल दिया गया था, श्रुतिका और अविनाश उनके असिस्टेंट मैनेजर बनाये गए थे.
इसलिए बिग बॉस के घर में शालिनी जैसे ही घर में अंदर आई तो घरवालों ने उनका ग्रांड वेलकम किया. शालिनी का वेलकम करने के लिए रजत-चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, सारा, अरफीन खान, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग और करण वीर मेहरा मौजूद थे. वेलकम के तुरंत बाद बिग बॉस ने शालिनी पासी के लिए गॉर्डन एरिया में खाने का बुफे भी लगवाया गया था. लेकिन शालिनी ने खुद कुछ भी नहीं खाया और सारा खाना घरवालों में बांट दिया.
शालिनी पासी की बिग बॉस के घर में ये एंट्री एक शॉर्ट टाइम ट्रिप के तौर पे हुई थी, वह महज दो दिन के लिए बिग बॉस के घर में आयी थी.