life story of rinku singh

रिंकू सिंह का जीवन परिचय

रिंकू सिंह वह नाम है जिसने एक मैच में कुछ ऐसा कर डाला कि वह अचानक सुपरस्टार बन गए. दरसअल 9 अप्रैल 2023 को आईपीएल 2023 के इस मैच में जो कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात जायंट्स के बीच था, में रिंकू सिंह ने कुछ ऐसा कर डाला कि वह अचानक से लाइमलाइट में आ गए थे. 

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया था. इस मैच में के के आर ने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर जीत दर्ज की थी. 

दरसअल लास्ट ओवर में केकेआर को 29 रन चेज करने थे, जो लगभग नामुमकिन होते है. पारी के इस अंतिम ओवर की पहली गेंद पर सिंगल आने के बाद जब स्ट्राइक रिंकू सिंह के पास आयी तो अब जीत के लिए 5 बॉल में 28 रन बनाने थे, तो यहां पर रिंकू सिंह 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर असंभव लगने वाला कारनामा कर दिया और कोलकाता नाइट राइडर को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस तरह रिंकू सिंह ने आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात जायंट्स के जबड़े से आखिरी ओवर में ये मैच छीन लिया था. इस मैच ने रिंकू सिंह को रातों रात स्टार बना दिया.  

छह छक्कों और एक चौके की मदद से केवल 21 गेंदों में 48 रन की जबरदस्त पारी खेलते हुए रिंकू सिंह ने यह अद्भुत कारनामा करा था.  इस पारी में रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 228.57 का रहा, जो काफी काबिले तारीफ था. इस मैच के बाद साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने खुद रिंकू सिंह से फोन करके बात की थी, जो काफी चर्चित हुई थी. 

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर सन 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में हुआ था, वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए कई बड़ी बाधाओं को पार किया जिनमें बचपन की आर्थिक तंगी सबसे बड़ी बाधा थी. हालांकि ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है रिंकू सिंह और केवल नौवीं पास है. मगर अपनी बल्लेबाजी से सबको अपना कायल बना लिया है.

रिंकू सिंह एक साधारण परिवार में पले-बढ़े है. काफी कम उम्र से ही उनमें क्रिकेट के प्रति एक अलग ही जुनून था. गरीबी और आर्थिक तंगी का सामना करने के बावजूद, वह अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहे. बचपन में उनकी फिनेंशल सिचुएशन बहुत अच्छी नहीं थी और मजबूरी के कारण रिंकू सिंह को पोछा लगाने तक का काम करना पड़ा था. 

रिंकू सिंह बचपन में जब क्रिकेट खेलने जाया करते थे तो कई बार उनके पिता डंडा लेकर बाहर खड़े रहते थे. रिंकू सिंह के पिता गैस वेंडर है, और घर घर रसोई गैस का सिलेंडर पहुंचने का काम करते हैं. जब रिंकू ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार में मोटरसाइकिल जीती तो उनके पिता को विश्वास ही नही हुआ.   

रिंकू सिंह के जीवन में मसूद अमिन नामक व्यक्ति का अहम् योगदान है. अमिन रिंकू सिंह के बचपन से क्रिकेट कोच है जिनका साथ रिंकू ने आज भी नहीं छोड़ा है.  

रिंकू सिंह क्रिकेट में स्टेट लेवल पर उत्तर प्रदेश के लिए खेलते है और अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 लेवल पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है. रिंकू सिंह लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते है और जरूरत पड़ने पर राइट हैंड से ऑफ ब्रेक बोलिंग भी कर लेते हैं.

सन 2018 में आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें पहली बार बेस प्राइज 50 लाख में खरीदा था. हालांकि रिंकू सिंह को असली कामयाबी और पहचान सन 2023 में आईपीएल के 16वें सीजन में मिली, जिसमे उन्होंने केकेआर की टीम को कई मैच अपने दम पर जिताए, और साबित किया कि गुजरात जाइंट्स के खिलाफ लगाए गए उनके पांच छक्के महज तुक्का नहीं थे. इसके बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिंकू सिंह एक फिनिशर के नाम से अपनी पहचान बनायी.

अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ रिकू सिंह को इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल किया गया और यह उनके आईपीएल 2023 में किये गए बेहतरीन प्रदर्शन का उपहार था.  

रिंकू सिंह ने नवम्बर 2024 में अपने लिए गोल्डन एस्टेट, ओजोन सिटी अलीगढ में अपने लिए एक आलीशान बांग्ला भी खरीदा.

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की आईपीएल फ्रेंचाइजी ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ की बड़ी राशि के साथ रिटेन किया. इस रिटेंशन से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि अब रिंकू सिंह का कद कितना बढ़ चुका है. यह रिंकू सिंह के करियर की बड़ी छलांग थी, क्योंकि इससे पहले उनका बेस प्राइस 50 लाख रूपये था, जिस पर उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी के के आर ने खरीदा था. केवल यही नहीं आईपीएल के अट्ठारहवें सीजन के लिए के के आर ने रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 में अपनी टीम का कप्तान भी बनाया.     

 

Read more at headlineshunt :