life story of prabhati parida

प्रभाती परिदा का जीवन परिचय

प्रभाती परिदा ओडिशा की एक प्रमुख राजनीतिज्ञ हैं. 2024 के उड़ीसा विधानसभा चुनावों के बाद प्रभाती परिदा ओडिशा की उप मुख्यमंत्री बनी. 

उड़ीसा की निमापाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 2024 के ओडिशा विधानसभा चुनावों में जीतकर विधायक बनी प्रभाती परिदा को उसी वर्ष भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की उप मुख्यमंत्री नियुक्त कर आगे बढ़ाया.

प्रभाती परिदा एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. प्रभाती परिदा का जन्म सन 1967 में ओडिशा के निमापाड़ा में एक सामान्य परिवार में हुआ था.  ओडिशा के एक छोटे से गांव में पली-बढ़ी, प्रभाती परिदा ने ग्रामीण समुदायों द्वारा फेस की जाने वाली रोज़मर्रा की सभी चुनौतियों को करीब से अनुभव किया है. प्रभाती परिदा के बालयकाल में पालन-पोषण की स्थितियों ने उनमें जान सामान्य से सहानुभूति की भावना और समाज में बदलाव लाने की इच्छा को प्रबल कर दिया.

हालांकि प्रभाती परिदा के पास सीमित संसाधन थे मगर इसके बावजूद उन्होंने अपने गांव के स्थानीय स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा ली और बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रभाती परिदा ने एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में डिग्री ली है, जिसने उनके राजनीतिक करियर को एक मजबूत आधार दिया और वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ी.

दृढ़ता और समर्पण से भरे राजनीतिक सफर में प्रभाती परिदा ने पहली बार सन 2009 में निमापाड़ा से भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ा, हालांकि वह 2009, 2014 और 2019 में बीजेडी के समीर रंजन दाश से लगातार चुनाव हारती रही, लेकिन प्रभाती परिदा का दृढ़ संकल्प कभी कम नहीं हुआ और आखिरकार, सन 2024 में, उन्होंने ओडिशा की निमापाड़ा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की, लम्बे और कड़े संघर्ष के बाद मिली इस जीत ने प्रभाती परिदा के राजनीतिक करियर को नयी बुलंदियों पर पंहुचा दिया और और वह राज्य की पहली महिला उप-मुख्यमंत्री बनी.

प्रभाती परिदा एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता हैं और राजनीति को वह समाज सुधार और सेवा के कार्यों को अधिक प्रभावी और बेहतर ढंग से करने के लिए प्रयोग करना चाहती है. प्रभाती परिदा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और महिला सशक्तिकरण जैसी मूलभूत सामाजिक आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए सामुदायिक विकास परियोजनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहती हैं. अपने अथक प्रयासों से प्रभाती परिदा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र निमापाड़ा में कई लोगों के जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है, जिससे उन्हें व्यापक स्वीकार्यता, सम्मान और प्रशंसा मिली है.

प्रभाती परिदा के परिवार ने उनकी पूरी सामाजिक और राजनीतिक यात्रा में उनका भरपूर साथ दिया है. प्रभाती परिदा की शादी पूर्व सरकारी कर्मचारी श्याम सुंदर नायक से हुई है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. राजनीति और सामाजिक कार्यों में प्रभाती परिदा की सफलता में उनके पति श्याम सुंदर नायक के प्रोत्साहन का अहम योगदान रहा है.

अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद, प्रभाती परिदा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखने का हमेशा ध्यान रखती हैं. उन्हें अपने परिवार के साथ प्रभाती परिदा और श्याम सुंदर नायक अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते है. प्रभाती परिदा को रीडिंग का काफी शौंक हैं. प्रभाती परिदा के पर्सनल एक्सपीरियन्स और चुनौतियों ने उन्हें एक फ्लेक्सिबल और दयालु नेता के रूप में स्थापित किया है.

प्रभाती परिदा ने कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर अनेक उपलब्धियाँ हासिल की है जिनमें 2024 का ओडिशा विधानसभा चुनाव में निमापाड़ा से जीतकर न केवल विधायक बनना बल्कि ओडिशा की पहली महिला उप-मुख्यमंत्री बनना बहुत बड़ी बात है. साथ ही प्रभाती परिदा सामाजिक कार्यों और सामुदायिक विकास में उनके योगदान को तो व्यापक रूप से सभी जगह मान्यता प्राप्त है.

प्रभाती परिदा का जीवन और राजनीतिक करियर, आम लोगों की सेवा के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. एक साधारण से परिवार से जीवन की शुरुआत करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ते हुए लगभग 20 वर्षों के लम्बे संघर्षों के बाद विधायक बनते ही सीधा उप-मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित हो जाने तक का उनका सफ़र प्रेरणादायक है. राजनीति और सामाजिक विकास में प्रभाती परिदा के काम ने व्यापक रूप से महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, और वह कहती है कि समाज की बेहतरी के लिए प्रयास करना जारी रखेंगी.

Read more at headlineshunt :