life story of para shooter mona agarwal

पैरा शूटर मोना अग्रवाल का जीवन परिचय

मोना अग्रवाल भारत के लिए खेलने वाली एक पैरा शूटर है. मोना अग्रवाल ने शारीरिक विषमताओं के साथ ही जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है.

पैरा ओलंपिक तक पहुंचने के लिए मोना अग्रवाल ने काफी कड़ी मेहनत की है. मोना अग्रवाल का जन्म राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था और बचपन में ही वह पोलियोग्रस्त हो गयी थी, जिसकी वजह से मोना चलने में असमर्थ हो गयी थीं. इसके साथ ही एक लड़की होने के कारण समाज की रूढ़िवादी सोच का सामना भी मोना अग्रवाल को करना पड़ा. जिसके चलते मोना को अपनी पढ़ाई भी सह से पूरी करने का भी मौका नहीं मिला. हालांकि उनकी दादी की प्रेरणा ने मोना को खेल के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके चलते पैरा शूटर बनने का जीवन लक्ष्य लेकर मोना अग्रवाल जयपुर आ गई थी.  

पेरिस पैरालंपिक 2024 में मोना अग्रवाल 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में  228.7 का स्कोर बनाकर तीसरे स्थान पर रहीं. इस तरह मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में ब्रॉन्ज मेडल जीता. 

Read more at headlineshunt :