नवाज मोदी एक प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर हैं और साउथ मुंबई में एक जिम को ओर्गनइज भी करती हैं. नवाज मोदी के पिता नादर मोदी भारत के एक बहुत प्रसिद्ध वकील हैं.
मशहूर टेक्सटाइल-टू-रियल एस्टेट ग्रुप रेमंड लिमिटेड के अरबपति चेयरमैन गौतम सिंघानिया के साथ लगभग 8 साल तक लम्बी लव रिलेसनशिप में रहने के बाद नवाज मोदी ने सन 1999 में उनसे शादी कर ली थी.
सब कुछ ठीक चल रहा था मगर नवम्बर 2023 में अचानक नवाज मोदी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. इस वीडियो में ऐसा कहा गया कि नवाज मोदी को उनके पति गौतम सिंघानिया द्वारा ठाणे में उनकी पारिवारिक संपत्ति जेके ग्राम में आयोजित दिवाली पार्टी 2023 में शामिल होने से रोक दिया गया.
वीडियो में, नवाज़ मोदी एक अन्य महिला के साथ गेट पर खड़ी दिखाई दे रही है, जिसमें वह वह बता रही है कि उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण मिला था मगर इसके बावजूद सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक दिया. नवाज मोदी तीन घंटे से भी अधिक समय तक अपनी कार में कार्यक्रम स्थल के बाहर इंतजार करती रही.
इस वीडियो के सामने आने के कुछ समय बाद ही गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की घोषणा कर दी. गौतम सिंघानिया ने लिखा कि इस साल की दिवाली उनकी पर्सनल लाइफ में बड़े बदलाव लेकर आई है, जिससे पता चलता है कि यह बदलाव उतना हर्षोल्लासपूर्ण नहीं था जितना आम तौर पर इस त्योहार पर होता है.
गौतम सिंघानिया ने अपने सेप्रेसन के पीछे किसी विशेष वजह के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी, और आपसी समझौते की ओर संकेत करते हुए उन्होंने वादा किया कि वह और नवाज दोनों अपनी बेटियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारियों को एक साथ निभाते रहेंगे. नवाज मोदी के गौतम सिंघानिया से दो बेटियां है जिनके नाम निहारिका और निसा हैं.
इस घटना से कुछ ही समय पूर्व नवाज ने अपने फ्रेंड्स के साथ मुंबई में अपना जन्मदिन मनाया था और अपने ससुराल वालों, विजयपत सिंघानिया और उनकी पत्नी के साथ दिवाली पूजा का एक वीडियो भी साझा किया था.
नवाज मोदी के पिता नादर मोदी एक प्रसिद्ध वकील हैं, तो नवाज खुद भी कानून की डिग्री रखती है. ह्यूजेस रोड न्यू एक्टिविटी स्कूल से स्कूलिंग करने वाली नवाज मोदी ने अपनी आगे की पढाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कैनन स्कूल से पूरी की.
नावज मोदी ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की जिसके बाद मुंबई से ही गवर्नमेंट लॉ कॉलेज और केसी लॉ कॉलेज से कानून में डिग्रीज के साथ अपनी एजुकेशन कम्प्लीट की.
नवाज मोदी एक अच्छी स्पोर्ट्स पर्सन भी है वह काफी कम ऐज से ही गेम्स में इंट्रेस्ट लेने लगी थी. कॉलेज के दिनों में भी नवाज मोदी, अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रही. अपनी सारी स्टडीज लॉ में करने के बावजूद नवाज मोदी का इंट्रेस्ट हमेशा फिटनेस और लाइफस्टाइल में ज्यादा था.
नवाज मोदी एक प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर भी हैं और साउथ मुंबई में एक फिटनेस सेंटर चलाती हैं. नवाज मोदी ने हेल्थ और फिटनेस से रिलेटेड, पॉज और रिवाइंड: नेचुरल एंटी-एजिंग टेक्निक्स नाम से बुक्स भी लिखी है. नवाज़ मोदी स्पॉटीफाई पर एक पॉपुलर पॉडकास्ट भी चलाती हैं, जिसे उन्होंने फिटनेस विद बॉडी आर्ट नाम दिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नवाज मोदी काफी एक्टिव है और उनके पास ढाई लाख से भी अधिक फॉलोअर्स है, नवाज मोदी अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ इवेंट्स को शेयर करती है. नवाज मोदी की इंस्टाग्राम पोस्ट में बेसिक लाइट टॉक्स से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ और रेलेसनशिप से जुडी इंटरनल फीलिंग्स तक शेयर की जाती हैं.