मोहन यादव मध्य प्रदेश में मामा यानि शिवराज चौहान के लम्बे कार्यकाल के बाद 2023 में बम्पर विजय के बाद मुख्यमंत्री चुने गए. डॉ. मोहन यादव के पास बीएससी, एलएलबी और पीएचडी जैसी बड़ी डिग्रियां है.
मोहन यादव मध्यप्रदेश की उज्जैन दक्षिण सीट विधानसभा सीट से 2023 में विधायक चुने गए. डॉक्टर मोहन यादव उनसे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह रहे.
मोहन यादव का राजनीतिक सफर 2013 में शुरू हुआ जब वह पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए. इसके बाद सन 2018 में वह एक बार फिर सें दक्षिण उज्जैन सीट से विधायक चुने गए. सन 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस के चेतन प्रमनारायण यादव को 12941 मतों से हराया था.
जब 2023 में मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुना गया तो, डॉक्टर मोहन यादव ने विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी ने जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उस जिम्मेदारी को अपनी पूरी निष्ठा से निभाउंगा और निश्चित रूप से उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा. शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने उत्तराधिकारी डॉ.मोहन यादव को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी.