life story of mohan charan majhi

मोहन चरण माझी का जीवन परिचय

मोहन चरण माझी सन 2024 उड़ीसा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद उड़ीसा के मुख्यमंत्री बने. इन चुनावों में भाजपा ने उड़ीसा में लम्बे समय से चले आ रहे बीजू जनता दल के छत्र राज को समाप्त कर दिया. बीजू जनता दल के नवीन पटनायक जो उड़ीसा में एक लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहे है इन चुनावों में हारकर उड़ीसा की सत्ता से बहार हो गए जिसके बाद मोहन चरण माझी को भाजपा के उड़ीसा विधानसभा में विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

मुख्यमंत्री बनने से पहले मोहन चरण माझी उड़ीसा की क्योंझर विधान सभा सीट से चार बार विधायक बन चुके थे. उड़ीसा के आदिवासी समुदाय से आने वाले मोहन चरण माझी एक साधारण पृष्ठभूमि के व्यक्ति हैं. साथ ही मोहन चरण माझी आरएसएस से गहरा संबंध रखते है. उड़ीसा के लिए भाजपा की नीतियों को आकार देने में मोहन चरण माझी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके बाद इनाम के रूप में उनको केंद्रीय नेतृत्व ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Read more at headlineshunt :