केएल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है और वह एक भारतीय क्रिकेटर हैं. जो भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके हैं. केएल राहुल एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर रहे है. वह कर्नाटक की स्टेट टीम के लिए खेलते थे और आई पी एल में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान भी रह चुके हैं. केएल राहुल ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू सन 2014 में शुरू किया था.
केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बैंगलोर शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम केएन लोकेश है जो बैंगलोर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई आई टी) कर्नाटक में प्रोफेसर और पूर्व निदेशक रह चुके है. केएल राहुल की माता का नाम राजेश्वरी है जो मैंगलोर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं केएल राहुल की पत्नी का नाम अथिया शेट्टी है जो एक अभिनेत्री है तथा जाने मने अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है.
केएल राहुल की मातृभाषा कन्नड़ है. केएल राहुल ने एनआईटी के इंग्लिश मीडियम स्कूल से हाई स्कूल किया है, और सेंट एलॉयसियस कॉलेज से प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई की है. उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. 18 साल की उम्र में, केएल जैन विश्वविद्यालय में अपने आगे की पढाई करने और अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए बैंगलोर चले गए थे.
2010-11 के क्रिकेट सत्र में केएल राहुल ने कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया तथा 2010 में ही केएल राहुल ने आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व भी किया था.
2013 में केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया.
2014 में केएल राहुल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया लेकिन वे अपने डेब्यू में कुछ ख़ास रन नहीं ही बना पाए इसके बाद सिडनी में अगले टेस्ट में केएल राहुल पहली बार बतौर ओपनर आये और 110 रन बनाकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया. 2014 के आईपीएल में केएल राहुल ने सनराइजर्स हैदराबाद को ज्वाइन किया.
2014-15 के दलीप ट्रॉफी के फाइनल में केएल राहुल ने बहुत शानदार प्रदर्शन दिखाया, इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया. जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में भी चुना गया. केएल राहुल कर्नाटक की स्टेट टीम के पहले तिहरे शतकवीर भी है.
सन 2015 में केएल राहुल को बांग्लादेश के भारतीय दौरे के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन इस दौरान उन्हें डेंगू होने की वजह से वापस आना पड़ा था. हालांकि इसके बाद केएल राहुल श्रीलंकाई दौरे के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट शतक बनाया और मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता, इस मैच में केएल राहुल ने विकेट कीपर रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद विकेट कीपिंग भी की.
2016 में, केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में में 158 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर था. इसके बाद सितंबर 2016 में, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उस सीरीज में पहले टेस्ट मैच के बाद, केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हो गए. इसके बाद 2016-17 टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम में चुना गया था, लेकिन तब भी केएल राहुल चोटिल हो गए थे तथा उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. चौथे टेस्ट में उन्होंने फिर से टीम में वापसी की, लेकिन वह कुछ ख़ास रन नहीं बना पाए लेकिन सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में केएल राहुल ने 199 रन बनाकर अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.
इसी साल केएल राहुल ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और केएल राहुल ने डेब्यू मैच में नाबाद 100*(115) रन बनाए तथा वनडे डेब्यू पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. उसी दौरे में केएल राहुल ने अपना टी 20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी किया.
2016 में ही केएल राहुल आईपीएल में फिर से आरसीबी में वापस आ गए और उन्होंने 14 मैचों में 397 रन बनाये. 2016 के आईपीएल सीज़न में केएल राहुल के प्रदर्शन के लिए, उन्हें ईएसपीएन क्रिकइन्फो और क्रिकबज़ आईपीएल इलेवन में विकेटकीपर के रूप में नॉमिनेट भी किया गया था.
जुलाई 2018 में, केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाया, अपनी इस 20वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में, शतक लगाकर केएल राहुल तब तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने थे, केएल राहुल टी 20 आई में हिट-विकेट आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.
2018 के आईपीएल में केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को ज्वाइन किया तथा पहले मैच में ही उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ 14 गेंद पर 50 रन बनाकर सुनील नरेन का तब तक सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ा. इस सीजन में केएल राहुल ने 158.41 की स्ट्राइक रेट और 54.91 की औसत से 659 रन बनाए, और उन्हें क्रिकइन्फो और क्रिकबज़ आईपीएल इलेवन में एक बार फिर से नॉमिनेट किया गया.
11 जनवरी 2019 को, केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ समय के लिए निलंबित भी कर दिया था, क्योकि उन्होंने एक भारतीय टॉक शो कॉफ़ी विद करण में एक गलत टिप्पणी कर दी थी, लेकिन 24 जनवरी 2019 को बीसीसीआई द्वारा यह निलंबन हटा दिया गया था.
अप्रैल 2019 में, केएल राहुल ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए पहले दो मैचों में नंबर 4 पर खेला, लेकिन जब शिखर धवन चोट के कारण टूर्नामेंट के बाकी मैचों से बाहर हो गए, तो केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला, इस टूर्नामेंट केएल राहुल ने दो अर्द्धशतक और एक शतक के साथ 361 रन बनाए और रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टूर्नामेंट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहे.
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के 2019 सत्र के लिए केएल राहुल को अपनी टीम में रिटेन किया और उप-कप्तान बनाया. केएल राहुल ने इस सीजन में भी 53.90 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 593 रन बनाए.
दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में राहुल ने अपने टी20 क्रिकेट में 1,000 रन पूरे किये थे.
2019-20 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे में, रोहित शर्मा को पहली पारी के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगने के बाद केएल राहुल को पांचवें टी20 में स्टैंड-इन कप्तान भी बनाया गया था और इसी दौरे पे तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल ने अपना चौथा वनडे शतक भी बनाया था.
2020 सीज़न के आईपीएल में केएल राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कप्तान भी घोषित किया, जिसे सही साबित करते हुए केएल राहुल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए और ऑरेंज कैप हासिल की, साथ ही उन्हें ड्रीम11 गेमचेंजर ऑफ द सीजन भी घोषित किया गया.
अक्टूबर 2020 में, राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए भारत का उप कप्तान बनाया गया था.
सन 2021 में क्रिकेट अभ्यास के दौरान चोट लगने से केएल राहुल कई सीरीज में खेलने से चूक गए, लेकिन इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई और वनडे सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में लौटकर वापसी की. हालांकि टी20 सीरीज में केएल राहुल कुछ ख़ास नहीं कर पाए, लेकिन वनडे सीरीज उन्होंने अपनी फॉर्म में लौटते हुए 62 रन बनाये. सितंबर 2021 में, राहुल को 2021 आईसीसी मैन्स टी20 विश्व कप के लिए भारत टीम का उप कप्तान बनाया गया.
जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत की कप्तानी की और भारत के 34वें टेस्ट कप्तान बने. फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में केएल राहुल ने वनडे कप्तानी में भी पदार्पण किया और भारत के 26वें वनडे कप्तान बने.
2022 आईपीएल सीज़न से पहले, राहुल को आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ रुपये की बड़ी भरी भरकम धनराशि में ख़रीदा और टीम का कप्तान भी बनाया. इस सीजन में भी राहुल अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने सीज़न में 2 शतक लगाते हुए 51.33 की औसत से 616 रन बनाए थे.
इसी साल केएल राहुल एक सफल स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद, टीम में वापस आ गए और अगस्त में जिम्बाब्वे के भारत दौरे के लिए फिर से उन्हें कप्तान बनाया गया.
मगर फ़रवरी 2023 में ख़राब फ़ॉर्म के कारण उन्हें टेस्ट उप-कप्तानी से हटा दिया गया और कुछ समय बाद टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठने लगे, लेकिन आलोचकों के मुँह बंद करते हुए केएल राहुल ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ़ क्रिकेट में वापसी की और 106 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद शतक लगाया.
आईपीएल सीज़न 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को कप्तान के रूप में बरकरार रखा, लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लगने के बाद उन्हें टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर होना पड़ा था.
अगस्त 2024 में केएल राहुल के क्रिकेट संन्यास की एक फेक इंस्टाग्राम स्टोरी भी वायरल हुई जिसे देखकर सभी लोग सकते में आ गए थे.
मार्च 2025 में खेली गयी चैम्पियंस ट्राफी में केएल राहुल ने जबरदस्त खेल का परिचय देते हुए सभी का दिल जीत लिया. चैम्पियंस ट्राफी 2025 प्रतियोगिता में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की, जिसमें केएल राहुल ने अहम रोल प्ले किया. अक्षर पटेल के बाद छठे नंबर पे बल्लेबाजी और विकेटकीपर के तौर पर खेलने जैसे चुनौतीपूर्ण कार्यों को बखूबी निभाते हुए केएल राहुल ने अपने बेहतरीन खेल से एक बार फिर से खुद को साबित किया.