life story of kamala harris

कमला हैरिस का जीवन परिचय

कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकन पॉलिटिशियन है. कमला हैरिस अमेरिका की सीनेटर और वाईस प्रेजिडेंट रह चुकी है. कमला हैरिस की शादी सन 2014 में एडवोकेट डग एम्हॉफ के साथ हुई थी. डग एम्हॉफ की यह दूसरी शादी थी और पहली वाइफ से उनके दो बच्चे कोल और एला हैं.

सन 2019 में फेमस मैगजीन एले के लिए कमला हैरिस ने एक लेख लिखा जो कि उनके एक सौतेली माँ बनने के अनुभव के विषय में था. इस लेख में कमला हैरिस ने लिखा कि जब डग और मेरी शादी हुई, तब कोल, एला के साथ मैंने ये समझौता किया कि वो मुझे मोमाला कहेंगे क्योंकि स्टेपमॉम शब्द उन्हें पसंद नहीं है. यह बाद में यह एक नये मुहावरे के तौर पे अमेरिका में सुर्खियों में छा गया.

कमला हैरिस के इस क़दम ने उन्हें मॉर्डन अमेरिकी घुलेमिले परिवार का सिम्बल बना दिया. मीडिया में भी इस विषय पर काफी डिबेट हुई और इस विषय पर कई कॉलम भी छपे.

कई लोग कमला हैरिस को एक अलग प्रकार के फैमिली कॉन्सेप्ट के वंशज के रूप में भी देखते है और उनको इस महान कार्य से एक नयी पहचाना व प्रसिद्धि भी मिली.

कमला हैरिस ब्लैक महिला वर्ग में भी बहुत पसंद की जाती हैं. ज़मीनी स्तर के आयोजकों, निर्वाचित अधिकारियों और असफल उम्मीदवारों में भी कमला हैरिस के लिए विशेष समर्थन और लगाव हैं, इन लोगो की सपोर्ट ने ही उन्हें व्हाइट हाउस सीनेट से लेकर उपराष्ट्रपति तक का सफर तय करने में विशेष योगदान दिया है.

फैनी लू हैमर, एला बेकर और सेप्टिमा क्लार्क कुछ ऐसे फेमस नाम हैं जिनको कमला हैरिस अपना आइडियल मानकर फॉलो कर रही हैं और सफलता पा रही है.

Read more at headlineshunt :