life story of jay shah

जय शाह का जीवन परिचय

जय अमित शाह क्रिकेट इंडस्ट्री में सबसे फेमस नामो में से एक है. जय शाह एक भारतीय व्यवसायी और क्रिकेट प्रशासक हैं. जय शाह 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव बने थे तथा एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं.
  
जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को हुआ था. जय शाह के पिता का नाम अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के जाने माने भारतीय राजनीतिज्ञ है. जय शाह की माता का नाम सोनल शाह तथा पत्नी का नाम ऋषिता है. 
 
सन 2009 में जय अमित शाह ने अहमदाबाद के केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड को एक सदस्य के रूप में ज्वाइन किया और बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया. जिसके बाद सितंबर 2013 में इन्हे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के  रूप में चुना गया. जय शाह ने अपने इस कार्यकाल के दौरान अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस स्टेडियम के निर्माण पर सन 2021 में, हिस्ट्री टीवी 18 ने डॉक्यूमेंट्री मॉडर्न मार्वल्स के एक एपिसोड में भी जय शाह को मुख्य भूमिका में दिखाया.

जय शाह  को 2015 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का वित्त और विपणन समितियों के सदस्य भी बनाया गया था. जिसके बाद 2019 में, उन्हें बीसीसीआई के सचिव के रूप में चुना गया, जय शाह अपने सहयोगी पाँच पदाधिकारियों में सबसे कम उम्र के सदस्य थे. 

जनवरी 2021 में, एशियाई क्रिकेट परिषद ने शाह को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया तथा  2022 में, फिर से जय शाह को बीसीसीआई के सचिव के रूप में चुना गया. इनके कार्यकाल में आईपीएल प्रति मैच मूल्य के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान स्पोर्टस लीग बन गई.

1 मई 2023 को, जय शाह को सीएनबीसी-टीवी18 इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स में गेम चेंजर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया तथा 5 दिसंबर 2023 को, जय शाह को भारतीय उद्योग परिसंघ स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड्स 2023 में, स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.

सन 2024 में, जय शाह को फिर से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुना गया. 

जय अमित शाह को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जारी की गयी 2024 के सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में 35वें सबसे शक्तिशाली भारतीय के रूप में भी स्थान दिया गया. 

Read more at headlineshunt :