life story of gautam gambhir

गौतम गंभीर का जीवन परिचय

गौतम गंभीर एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ रह चुके है. गौतम गंभीर का नाम भारतीय क्रिकेट में रहते हुए टीम को दो विश्वकप फाइनल मैच में महत्वपूर्ण योगदान से जीत दिलाने में आता है. गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम 2007 के मेन प्लेयर थे जिसने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में फाइनल मैच की 54 बालों में 75 रन की महत्वपूर्ण पारी के साथ ही उन्होंने कई बेहतरीन पारिया खेली थी. 

सन 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा फिफ्टी ओवर क्रिकेट विश्व कप की जीत में भी गौतम गंभीर का प्रमुख योगदान रहा. 2011 के विश्व कप फाइनल में भी  श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 97 रन की महत्वपूर्ण जुझारू पारी खेलते हुए भारतीय टीम को विश्वकप जिताने में बड़ा योगदान दिया था.

गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी से पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके है. 

गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को हुआ था गौतम गंभीर के पैदा होने के महज 18 दिन बाद ही उन्हें उनके ग्रैंडपेरेंट्स के द्वारा अडॉप्ट कर लिया गया था. गंभीर की मां उनके पैदा होने पर जब हॉस्पिटल से वापस घर जा रही थीं, तभी रास्ते में उनके ग्रैंडपेरेंट्स का घर पड़ा जहां गंभीर को देखकर उनके ग्रैडपेरेंट्स इतने खुश हुए कि उन्होंने गंभीर की मां से उन्हें मांग लिया और कहा कि गंभीर अब यहीं हमारे पास रहकर ही बड़ा होगा. तबसे लेकर बड़े होने तक गौतम गंभीर अपने पेरेंट्स से दूर अपने ग्रैंडपेरेंट्स के साथ रहे.

9 जुलाई 2024 को गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ का भारतीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पदभार से मुक्त होने पर भारत का कोच नियुक्त किया गया. 

Read more at headlineshunt :

  •     पितृ पक्ष में कौवें को खाना खिलाने का वैज्ञानिक महत्त्व
  •     भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय
  •     माता दुर्गा के परम भक्त साधक सुदर्शन जी
  •     आयुष बडोनी का जीवन परिचय
  •     आदिशक्ति भवानी माँ दुर्गा
  •     प्रिया सिंह मेघवाल द फेमस बॉडी बिल्डर
  •     अदिति जेटली जडेजा वाइफ ऑफ अजय जडेजा
  •     अनसूया सेनगुप्‍ता एन एक्ट्रेस एंड प्रोडक्शन डिज़ाइनर
  •     सिद्धारमैया कर्नाटक की राजनीती के बड़े खिलाडी
  •     कल्पना मुर्मू सोरेन वाइफ ऑफ हेमंत सोरेन
  •     रेहाना फातिमा फेमस फेमिनिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट
  •     देवेंद्र फडणवीस का जीवन परिचय
  •     शरद पवार का जीवन परिचय
  •     सुजाता सौनिक का जीवन परिचय
  •     ब्रज भूषण शरण सिंह का जीवन परिचय