डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक और भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति थे. अब्दुल कलाम ने देश के सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसन्धान केंद्रों (डीआरडीओ और इसरो) में कार्य किया. उन्होंने सन 1998 के पोखरण द्वितीय परमाणु परिक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. डॉ अब्दुल कलाम भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और मिसाइल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ भी जुड़े थे. उनके इसी योगदान के लिए उन्हें मिसाइल मैन भी कहा जाता है.
सन 2002 में डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति चुने गए और 5 साल का राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने के बाद, वह शिक्षण, लेखन, और सार्वजनिक सेवा में लौट आए थे. अब्दुल कलाम भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न सहित कई बड़े प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किये गए थे.
अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मुसलमान परिवार में हुआ था. उनके पिता जैनुलाब्दीन एक नाविक थे और उनकी माता अशिअम्मा एक हाउस वाईफ थी.