बॉबी जिंदल अमेरिकी राज्य लुईसियाना के पूर्व गवर्नर रह चुके है और उनकी गिनती अमेरिका के कुछ सबसे शक्तिशाली नेताओं में होती हैं. बॉबी जिंदल का जन्म 10 जून 1971 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था. बॉबी जिंदल का नाम पहले पीयूष जिंदल था, जिसे उन्होंने ईसाई धर्म अपनाने के साथ बदल कर बॉबी जिंदल रख लिया था.
बॉबी जिंदल सन 2008 से लेकर 2016 तक लुईसियाना के गवर्नर रहे है. इसके बाद वह अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की रेस में भी थे, हालांकि कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपना अभियान रोक दिया था.
बॉबी जिंदल के पिता अमर जिंदल और मां रजनी गुप्ता उनके जन्म से पहले ही अमेरिका चले गए थे, ताकि बॉबी को अमेरिकी नागरिकता मिल सके.
2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जब डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली और वह दूसरी बार राष्ट्रपति बने तो ट्रंप के करीबी माने जाने वाले बॉबी जिंदल को भी उनके मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली.