life story of ajay jadeja

अजय जडेजा का जीवन परिचय

अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन हरफनमौला खिलाडियों में गिने जाते है. अजय जडेजा एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं और गुजरात की जडेजा रॉयल फैमिली से आते है. 2024 में अजय जडेजा शाही परिवार की राजगद्दी के महाराजा भी है.  

अजय जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1970 को गुजरात के जामनगर में शाही परिवार में हुआ था. जामनगर को तब नवानगर के नाम से जाना जाता था. अजय जडेजा के पिता का नाम दौलतसिंह जी जडेजा है. दौलतसिंह जी जडेजा जामनगर लोकसभा क्षेत्र से तीन बार भारतीय संसद के सदस्य भी रहे है. दौलतसिंह जी जडेजा के चचेरे भाई शत्रुसल्यसिंह जी ने ही अजय जडेजा को 2024 में जामनगर की शाही गद्दी सौंपी थी. 

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर 1992 से 2000 तक चला जिसमे वह भारत के स्टार बैट्समैन थे. अपने वन डे करियर में अजय जडेजा ने 196 मैच खेले. भारतीय क्रिकेट टीम के रेगुलर बैट्समैन होने के साथ ही अजय जडेजा अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते थे.

हालांकि, सन 2000 के मैच फिक्सिंग कांड में अजय जडेजा प्रमुख संदिग्धों में से एक थे, इस घटना में, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नयन मोंगिया, मनोज प्रभाकर जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे. अजहरुद्दीन और मनोज प्रभाकर पर बी सी सी आई द्वारा आजीवन प्रतिबंध लगाया गया तो अजय जडेजा को 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था, 

इस घटना में अजय जडेजा को अजहर और मनोज से संपर्क करने वाले सट्टेबाजों के साथ संबंध होने का पता चला था. अजय जडेजा ने प्रतिबंध लगाने के डिसीजन को दिल्ली उच्च न्यायालय में चैलेंज किया और केस जीत लिया मगर तब तक सबकुछ बदल चुका था और वह इंटेरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं पाए हालाँकि वह 2007 तक अजय जडेजा घरेलू क्रिकेट खेलते रहे.

क्योंकि अजय जडेजा को मैच फिक्सिंग का दोषी नहीं पाया गया मगर फिक्सिंग का यह भूत उनके करियर को चौपट कर गया और वह भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी नहीं कर सके. 

इसके बाद अजय जडेजा एक बेहतरीन क्रिकेट कॉमेंटेटर बने और रविशास्त्री, गावस्कर, जैसे बेहतरीन कमेंटेटरों में उनकी गिनती होती है.   

अजय जडेजा का नाम बॉलीवुड की एक समय दिग्गज अभिनेत्री रही माधुरी दीक्षित से भी जोड़ा गया. दरअसल दिसंबर 1998 में सेलेब्रिटीज को कवर करने वाली मशहूर फिल्मफेयर मैगजीन ने अपने अगले मैगजीन कवर के लिए अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित के बीच एक फोटोशूट कराया था. यह फोटोशूट महज एक दिन का था, और कहा जाता है कि केवल एक ही दिन में अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित के बीच लव स्टोरी शुरू हो गई.

यह वो दौर था जब अजय जडेजा क्रिकेट में प्रसिद्ध और माधुरी दीक्षित फ़िल्मी दुनिया में तहलका मचा रही थी. फिल्मफेयर मैगजीन के फोटोशूट के बाद दोनों के रोमांस की खबरें आने लगीं. यही नहीं ऐसे में एक फिल्म निर्माता ने अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित को लेकर एक मूवी बनाने की अनॉउंसमेंट भी कर दी. अब इन दोनों की लव रिलेशनशिप और पुख्ता हो गयी और इनकी शादी के भी चर्चे होने लगे.

मगर इस बीच अजय जडेजा की क्रिकेट मैचों में परफॉरमेंस ख़राब हुई तो मीडिया में उनके प्रदर्शन को लेकर आलोचना होने लगी, जिसका कारण उनकी माधुरी से लव रिलेशनशिप को बताया गया. 

चूँकि अजय जडेजा एक शाही परिवार से आते थे तो उनका परिवार न तो उनके खेल की खबरों से खुश था, और ना ही अजय-माधुरी के रोमांस से. फिर अजय जडेजा ने अपने खेल पर ध्यान देना शुरू किया और माधुरी से उसकी दूरी बनने लगी. और जब अजय जडेजा का नाम मैच-फिक्सिंग में आया, उन पर 5 साल का बैन लगा दिया गया तो अजय जडेजा का क्रिकेट करियर खत्म हो गया. साथ ही अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित के प्रेम प्रसंग का भी अंत हो गया.

आई सी सी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अजय जडेजा ने बड़ी सुर्खियां बटोरी जब अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने बड़ा कारनामा करते हुए 2019 के वर्ल्ड कप चम्पियन इंग्लैंड को हरा दिया. यही नहीं इसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को भी जबरदस्त तरीके से हरा दिया और साबित किया किया कि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी जीत महज तुक्का नहीं थी. 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इस कायापलट उत्थान में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजय जडेजा का एक अहम योगदान रहा. अजय जडेजा को विश्व कप 2023 से कुछ ही समय पहले अफगानिस्तान टीम का मेंटॉर नियुक्त किया गया था. यह अजय जडेजा का ही जोश था जो उन्होंने अफगान लड़ाकों को ऐसा बूस्टर दिया कि इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों को हराकर अफगानिस्तान क्रिकेट विश्वकप 2023 के अंडरडोग साबित हुए. 

भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर चुके अजय जडेजा, भारतीय पिचों और कंडीशंस से अच्छी तरह वाकिफ थे और एक मेंटर के रूप में उन्होंने  अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बहुत अच्छा गाइड किया. अफगानिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में को जो जीत मिली थी, उसके शिल्पकार भी अजय जडेजा ही थे. इस मैच में अफगानिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बना दिए थे और अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी ने मात्र 215 रन पर इंग्लैंड टीम को समेट दिया था.

पकिस्तान की बात करें तो अजय जडेजा ने पकिस्तान को पहले भी ऐसे बड़े दर्द दिए थे. 1996 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में अजय जडेजा द्वारा खेली गयी 45 रन की पारी उनके सर्वश्रेष्ठ परियों में से एक है. दरसअल 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 25 गेंद में 45 रन ठोक कर अजय जडेजा ने भारत की लड़खड़ाती पारी को 287 रन का टारगेट सेट करने में मदद की थी. इनमें से 40 रन वकार यूनिस द्वारा फेंके गए अंतिम दो ओवरों में बनाये गए थे. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 248 रन पर सिमट गयी थी और जिसके 27 साल बाद एक बार फिर अजय जडेजा ने बतौर मेंटॉर पाकिस्तान को एक और जख्म दिया.

जामनगर के शाही परिवार से आने वाले अजय जडेजा पहले क्रिकेटर नहीं है, बल्कि राजशाही विरासत के साथ ही क्रिकेट क्षेत्र में भी जडेजा कैमिली की एक समृद्ध विरासत है. भारत की प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी डोमेस्टिक क्रिकेट चैंपियनशिप का नाम अजय जडेजा के पूर्वज सर रणजीत सिंह जी विभा जी जडेजा के नाम पर रखा गया है, जिन्हें आमतौर पर रणजी के नाम से जाना जाता था. सर रणजीत सिंह जी सन 1907 से 1933 तक नवानगर के शासक रहे थे. इसी प्रकार के एस दलीप सिंह जी भी जडेजा फैमिली के रिश्तेदार रहे है जिनके नाम पर क्रिकेट की प्रसिद्ध दलीप ट्रॉफी खेली जाती है. शत्रुशल्यसिंह जी भी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके है और नवानगर के महाराजा की उपाधि धारण करने वाले अंतिम व्यक्ति थे.

जामनगर के राजघराने ने शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 को विजयदशमी दशहरे के दिन एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला लेते हुए शाही परिवार की गद्दी पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा को सौंपने का फैसला लिया. तत्कालीन राजघराने के मुखिया जाम साहब शत्रुसाल्य सिंह जी दिग्विजय सिंह जी जडेजा ने राजघराने से आने वाले अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया.

गद्दी सौंपते हुए शत्रुशल्य सिंह जी ने कहा था कि, दशहरे के दिन ही पांडवों ने 14 वर्ष का अज्ञातवास सफलतापूर्वक पूरा किया था. आज मैं भी उसी प्रकार बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि अजय जडेजा ने मेरे उत्तराधिकारी और नवानगर के अगले जाम साहब बनना स्वीकार किया है, मुझे पूरा विशवास है कि अजय जडेजा, जामनगर के लोगों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होंगे और समर्पण के साथ उनकी सेवा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा धन्यवाद अजय....

Read more at headlineshunt :