अभिनव मनोहर सदरंगानी इंडियन क्रिकेट जगत में एक मशहूर नाम है.नवंबर 2021 में कर्नाटक स्टेट टीम के लिए डेब्यू करने वाले अभिनव मनोहर राइट हैंडेड बैट्समैन ऑल राउंडर है. अभिनव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में अपना टी 20 डेब्यू किया तथा इस मैच में अभिनव मनोहर 70 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे.
अभिनव मनोहर का जन्म 16 सितम्बर 1994 को कर्नाटक के बैंगलोर शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम शशांक वेंकटेश मनोहर है तथा माता का नाम नीता मनोहर है. अभिनव की तीन बहने भी है.
बचपन से ही क्रिकेट में विशेष रूचि रखने वाले अभिनव मनोहर को पिता शशांक वेंकटेश ने कम उम्र में ही भारती क्रिकेट अकडेमी में दाखिला करा दिया था. अभिनव ने अपनी एकेडेमिक्स तथा क्रिकेट ट्रेनिंग बैंगलोर से ही की है.
घरेलू क्रिकेट में अभिनव कर्नाटक स्टेट टीम की तरफ से खेलते है. साथ ही 2022 की आईपीएल नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें पहली बार खरीदा. जिसके बाद आईपीएल 2022 के सीजन में अभिनव मनोहर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ डेब्यू किया, जिसमें 43 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि इस सीजन में अभिनव को ज्यादा मौका नहीं दिया गया.
फिर 2024 में अभिनव मनोहर महाराजा ट्रॉफी 2024 में 10 मैचों में 52 छक्के मारने का नया रिकॉर्ड बनाकर सुर्ख़ियों में आये.
आईपीएल ऑक्शन में 2025 के लिए अभिनव मनोहर की बोली बेस प्राइज 30 लाख से हुई, जो बढ़ते हुए 3.20 करोड़ तक पहुंची और अभिनव को काव्या मारन ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा.