काव्या मारन भारत की एक मशहूर बिजनेसवुमन होने के साथ ही फेमस बिजनेसमैन और सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं. फ़िलहाल काव्या मारन आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी टीम को संभाल रही है. सन ग्रुप की गिनती एशिया कन्टेनेंट की मोस्ट पॉपुलर मीडिया कंपनियों में होती है. इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट फ्रेंचाइजी के साथ ही सन टीवी नेटवर्क के पास सनराइजर्स ईस्टर्न केप ऑफ क्रिकेट, साउथ अफ्रीका की टी20 लीग और डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म सन एनएक्सटी के मालिकाना अधिकार भी है.
6 अगस्त 1992 को तमिलनाडु के चेन्नई शहर में काव्या मारन का जन्म हुआ था. और उनकी प्राथमिक शिक्षा चेन्नई के एक निजी स्कूल से हुई. चेन्नई विश्वविद्यालय के स्टेला मैरिस कॉलेज से काव्या मारन ने एकाउंट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली. इसके बाद यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से काव्या मारन ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए किया.
बिजनेस स्किल्स और पोलटिकल एक्सिलेंस का डेडली कॉम्बिनेशन काव्या मारन को परिवारक विरासत में मिला है. काव्या मारन की शानदार पर्सनालिटी और स्टारडम में उनकी रॉयल विरासत की झलक साफ देखने को मिलती है. चेन्नई में जन्मी और पली-बढ़ी काव्या मारन साउथ इंडिया से आती है. वह एक रॉयल बिजनेस फॅमिली से हैं. साथ ही उनका परिवार राजनीतिक परिदृश्य में भी बड़ा रुतबा रखता है.
इनके पिता कलानिधि मारन मशहूर बिजनेसमैन है और माँ कावेरी मारन एक बड़ी बिजनेस वूमेन है. कावेरी मारन सन नेटवर्क प्राइवेट फर्म की जॉइंट मेनेजिंग डायरेक्टर भी है और बिजनेस वर्ल्ड में काफी फेमस है.
काव्या के दादा मुरासोली मारन भारत के पूर्व सेंट्रल फाइनेंस मिनिस्टर रहे है. तो काव्या मारन के पर दादा एम करुणा निधि तमिलनाडु के किसी समय में मुख्यमंत्री थे. काव्या मारन के चाचा, दयानिधि मारन भी, 2009 की यूपीए सरकार में सेंट्रल मिनिस्टर थे.
काव्या मारन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की करीबी रिश्तेदार होने के साथ ही खेल मंत्री और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म मेकर उदयनिधि स्टालिन की चचेरी बहन भी हैं.
काव्या मारन बिजनेसवुमन इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी टीम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं. क्रिकेट के आलावा, काव्या मारन सन नेटवर्क के वेंचर सन म्यूजिक और उनके एफएम चैनलों की मैनेजमेंट की एडिशनल रेस्पोंसबिलिटी भी संभालती हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काव्या मारन ने, सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित साउथ इंडियन फिल्म जेलर में अपनी पार्टीपेसन इसकी म्यूजिक लॉन्च में शामिल होकर दी. इस फिल्म में मशहूर साउथ अभिनेता रजनीकांत लीड रोल में थे.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की स्थापना 2012 में कलानिधि मारन ने की थी और काव्या मारन को सन 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया था. काव्या मारन के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी न केवल अपने ऑन-फील्ड स्किल्स परफॉरमेंस के लिए बल्कि अपनी ब्यूटीफुल सीईओ के सुन्दर और खूबसूरत एक्सप्रेशंस के लिए भी पॉपुलैरिटी का विषय बन गई है. जो मुंबई इंडियंस की नीता अम्बानी और पंजाब किंग्स की प्रीति जिंटा के तरह ही प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती ही है.
काव्या मारन क्रिकेट वर्ल्ड में एक ब्यूटीफुल फेस के रूप में फेमस है. साथ ही काव्या मारन इसके अलावा भी बहुत कुछ अपनी पर्सनालिटी में रखती है, वह अपनी पर्सनल लाइफ को कम्पेरेटेविली काफी सीक्रेटिव निजी रखने में कामयाब रही हैं. एक ओर जहां अधिकांश मशहूर हस्तियां अक्सर अपने हर इवेंट और मोमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, मगर काव्या मारन अपनी पर्सनल लाइफ को सेक्रेटिव और हाईड करके रखना पसंद करती है.
काव्या मारन आईपीएल इवेंट्स की हेडलाइंस में रहने वाला एक पॉपुलर फेस है, काव्या मारन इंडियन क्रिकेट लवर्स के लिए एक वेल नोन फेस है. उनको अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल मैचों के अलावा आईपीएल नीलामी में भी देखा जाता है, काव्या मारन हैदराबाद क्रिकेट फ्रेंचाइजी को अपने पोजेटिव ऐटिटूड से सपोर्ट और मोटीवेट करती है. जहां एक और सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट मैदान पर अपने अटेकिंग खेल के लिए जानी जाती है, तो वहीं मैदान के बाहर काव्या की मौजूदगी विशेष रूप से सन 2018 के बाद से पिछले कुछ वर्षों में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की एक एडिशनल सपोर्ट और ब्रैंड एम्बेस्डर बनी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन ने आईपीएल ऑक्सन 2024 में एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्सन की काव्या मारन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, उनके फेस पर एक बड़ी स्माइल दिखी जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने बहुत पसंद किया. इस ऑक्सन में सनराइजर्स हैदराबाद ने फैमस श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को ₹1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा. वानिंदु हसरंगा आईपीएल के एक मशहूर हस्ती हैं और उन्होंने आईपीएल मैचों के दौरान बार-बार अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है.
साथ ही आईपीएल ऑक्सन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन ने क्रिकेट विश्वकप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी 20.50 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीद लिया. तो वहीं दूसरी और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2016 की आईपीएल ट्राफी जिताने वाले स्टार खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को भी टीम ने ब्लॉक कर दिया है.
आईपीएल ऑक्सन 2024 के बीच ने केवल काव्या मारन की तस्वीरें वायरल हुई बल्कि इस पर हसरंगा का रिएक्शन भी काव्या मारन की तरह ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था.
आईपीएल के सत्रहवें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मोस्ट फेवरेट मानी जा रही है. जिस तरह का खेल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस आईपीएल के सत्रहवें संस्करण में दिखाया है उससे फ्रेंचाइजी और ओनर काव्या मारन को प्रसिद्धि मिली है.
आईपीएल ऑक्शन 2025 जेह सऊदी अरब में हुआ तो काव्या मारन ने सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करते हुए, मेगा ऑक्शन में भाग लिया. इस ऑक्शन में काव्या मारन बहुत कॉन्फिडेंट और खूबसूरत काग रही थी.