कंगना रनौत हिमाचल से आती है और वह एक पहाड़ी राजपूत परिवार से सम्बन्ध रखती है. कंगना रनौत के परदादा स्वर्गीय सरजू राम स्वतंत्रता सैनानी और मंडी के तत्कालीन गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र (अब की सरकाघाट विधानसभा सीट) से एक विधायक थे, तो उनके दादा श्री ब्रम्हचंद रनौत जी एक आईएएस ऑफिसर थे. कंगना रनौत के पिता एक बिजनेसमैन और मां आशा रनौत एक टीचर थीं. फिल्म ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत ने हरियाणा की रहने वाली रितु सांगवान से शादी की है.
फिल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली कंगना रनौत अपनी सुंदरता और खूबखूरत घुंगराले बालों के लिए भी लोगों द्वारा पसंद की जाती है. शुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंगना रनौत एक ऐसी दमदार अभिनेत्री है जो उनको और ऐक्टरों से अलग करती है. कंगना रनौत अधिकांशतः महिला प्रधान रोल वाली मूवीज करती है और वह खुद लीड रोल करती है. कंगना रनौत ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है और जब कभी महिला सम्मान की बात आती है तो वह सदैव आगे आती है.
कंगना रनौत अक्सर देश, धर्म, राजनीती और सामाजिक विषयों पर अपनी बात काफी दृढ़ता और स्पष्टता से रखती है. बॉलीवुड की वह एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने सबसे पहले फिल्म इंडस्ट्री के नेपोटिज्म भाई भतीजावाद के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी.
कंगना रनौत को सन 2022 में तत्कालीन मोदी सरकार द्वारा वाई प्लस सिक्योरिटी दी गयी थी. फिर 2024 के संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया. इन्ही चुनावों के प्रचार में जब कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बोला तो भारत के देशभक्तों को यह बात बहुत पसंद आयी.
कंगना रनौत मंडी हिमाचल प्रदेश से 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर पार्लियामेंट पहुंची तो उनका कद और बढ़ गया. 2024 के लोकसभा चुनाव में जब कंगना रनौत मंडी से चुनाव लड़ रही थी तो यह इन चुनावों की हॉट सीट बन गयी थी और सबकी निगाहें इस सीट पर थी.
चुनावों के बाद जब कंगना रनौत हिमाचल से दिल्ली जा रही थी तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर नाम की एक सी आई एस एफ कांस्टेबल ने सुरक्षा जाँच के बाद कंगना पर थप्पड़ से वार कर दिया जिसके बाद कंगना ने भारत सरकार से पंजाब में अलगाववाद और लोगो में घृणा फ़ैलाने वाले अराजक तत्वों से निपटने की अपील भी की.