विराट कोहली की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम खिलाडियों में की जाती है. राइट हैंड से बैटिंग करने वाले विराट कोहली को क्रिकेट की दुनिया में किंग कोहली कहा जाता है. विराट भारतीय क्रिकेट टीम का तीनो फॉर्मेट्स में एक कप्तान के तौर पर नेतृत्व कर चुके है. इसके अलावा सन 2008 से आईपीएल के फर्स्ट सीजन से आज तक रायल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम के कप्तान बने हुए है.
विराट का क्रिकेट के प्रति बचपन से विशेष लगाव था, जिसे देख कर विराट के पिता ने इन्हे अच्छे से गाइड किया। पिता के भरपूर सपोर्ट के दम पर ही विराट ने यह विराट से किंग कोहली तक का सफर पूरा किया। भारतीय क्रिकेट मे दिये गये इनके महत्वपूर्ण योगदान के लिये विराट को सन 2017 मे राष्ट्रीय सम्मान पद्मश्री अवार्ड से पुरस्कृत किया गया.
विराट कोहली ने अपनी प्रतिभा का लोहा भारतीय टीम में शामिल होने के कुछ ही दिनों में मनवा दिया था. बहुत ही जल्द दुनिया भर में विराट ने अपने खेल का परचम लहरा दिया और विश्व में नंबर एक के बल्लेबाज बन गए. विश्व का नंबर एक बल्लेबाज बनना किसी के लिए भी आसान नहीं होता और विराट के लिए भी नहीं था. उन्होंने क्रिकेट को पूरा अपना संपूर्ण समर्पण देकर यह मुकाम हासिल किया।
जब 2007 में विराट कोहली अंडर-19 में खेल रहे थे, तो वह अपनी टीम के लिए अच्छे रन बना रहे थे. एक दिन रणजी टेस्ट मैच खेलते समय उनको पता चला कि उनके पिताजी अब इस दुनिया में नहीं रहे. यह बात सुनकर कोई भी इंसान भावुक हो जाएगा और सब कुछ छोड़ कर अपने पिता के पास जाना चाहेगा लेकिन विराट कोहली ने ना सिर्फ खुद को संभाला बल्कि उस दिन अपनी टीम के लिए खेलते हुए 97 रन की पारी खेली और फिर अगले दिन पिता के शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे।
सही कहा जाता है कि बड़ी उपाधि और सफलता यूँ ही हासिल नहीं की जाती हैं इसके लिए लगातार मेहनत और बहुत कुछ खोना भी पड़ता है.
विराट कोहली ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा के साथ लम्बी लव रिलेशनशिप के बाद 11 दिसंबर 2017 को शादी की. अनुष्का शर्मा से विराट कोहली की मुलाकात एक शैंपू एड के दौरान हुई थी. विराट ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि पहली मुलाकात में नर्वस होने की वजह से उन्होंने अनुष्का से एक बेकार सा जोक कह दिया था.
विराट कोहली की शादी का आयोजन इटली में एक विशेष रॉयल समारोह में किया गया. जिसमें बहुत कम और बिल्कुल ही खास लोगों को बुलाया गया था. विराट - अनुष्का की यह शादी सन 2017 की सबसे स्पेशल शादियों में से एक थी.
शादी के तीन साल बाद विराट और अनुष्का के यहां एक सुन्दर बेटी ने जन्म लिया। वामिका नाम की यह नन्ही परी 11 जनवरी 2021 को उनके घर आयी.
एक समय में विराट कोहली को भारत की वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया. तो टी-20 की कप्तानी उन्होंने खुद छोड़ दी थी. सचिन की परछाई माने जाने वाले विराट उन्ही के पदचिन्हो पर चलते हुए कप्तानी जैसी चीजों से ऊपर उठते हुए खुद को एक अद्भुत बल्लेबाज और श्रेष्ठ्तम खिलाडी स्थापित करने में लगे है.
विराट कोहली ने 2024 के टी 20 क्रिकेट विश्व कप में भारत के चैम्पियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विराट कोहली इसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी बने थे. इसी मैच की अवार्ड सेरेमनी में विराट कोहली ने टी 20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा की थी. विराट कोहली ने यह कहते हुए टी 20 से संन्यास लिया कि अब युवा खिलाडी आगे आकर जिम्मेदारी संभालें.
24 नवम्बर 2024 को ऑस्ट्रलिया के खिलाफ विराट कोहली ने अपनी 30 वीं टेस्ट सेंचुरी बनायीं और इसे पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट किया. पर्थ के मैदान पर एक लम्बे समय के बाद आयी विराट कोहली की ये सेंचुरी इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई.
आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली को आर सी बी ने 21 करोड़ की बड़ी धनराशि के साथ रिटेन किया है.