जिमी टाटा रतन टाटा के छोटे भाई है, जहाँ एक और रतन टाटा ने अपने पारिवारिक व्यापार को आसमान की नई बुलंदियों तक पहुंचाया, तो वही उनके छोटे भाई जिमी टाटा ने खुद को परिवार की लेगेसी और व्यापार की दुनिया से दूर रखा. जिमी टाटा बहुत साधा जीवन जीते है, हालांकि टाटा व्यापार का एक हिस्सा उनके नाम भी है.
रतन टाटा की तरह उनके छोटे भाई जिमी टाटा भी अविवाहित रहे और उन्होंने भी शादी नहीं की. जिमी टाटा मुंबई के कोलाबा में हैम्पटन कोर्ट की छठी मंजिल पर एक साधारण दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते हैं. जिमी टाटा को एक सीमित दायरे में रहना पसंद है और वो अपने अपार्टमेंट से बहुत कम ही बाहर निकलते है. जीवन की आवश्यक सूचनओं के लिए बाहर की दुनिया से जुड़ने के लिए जिमी अखबार तथा मैगज़ीन का सहारा लेते है. आज के इस दौर में भी जिमी टाटा मोबाईल फोन तक का उपयोग नहीं करते है.