यू पी एस सी सीएसई 2022 का रिजल्ट 23 मई 2023 को जारी किया गया तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की इशिता किशोर ने टॉप करके कमाल कर दिया, इशिता किशोर ने यह परीक्षा अपने तीसरे अटेंप्ट में क्लियर की है.
इशिता किशोर एस आर सी सी दिल्ली से इकॉनमिक्स से ग्रेजुएट है. इशिता की स्कूलिंग एअर फोर्स बाल भारती स्कूल से हुई है जहाँ से उन्होंने 2014 में इंटरमीडिएट की पढाई की थी. ग्रेजुएट के बाद दो साल तक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने के बाद उन्होंने यू पी एस सी की तैयारी शुरू की थी. ईशिता किशोर ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ यू पी एस सी टॉप किया है.
इशिता किशोर के पिता एअरफोर्स ऑफिसर हैं और उनका पूरा परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता. इशिता का कहना है कि अपने पिता को सदैव देश सेवा में तत्पर रहते देखा है. इसलिए बचपन से ही मुझे अपने पापा की तरह राष्ट्र हित में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलती रहती थी.