isha verma step daughter of rupali ganguly

ईशा वर्मा स्टेप डॉटर ऑफ रूपाली गांगुली

ईशा वर्मा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से 2020 में एक नोट शेयर किया गया, जिसमें वह खुद को रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की पहली शादी से बेटी बता रही हैं. अपने इस लंबे नोट में ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली की काफी आलोचना करते हुए कहा कि वह उन्हें उनके पिता अश्विन वर्मा से दूर रखती हैं. रूपाली गांगुली के अश्वनि वर्मा के साथ व्यवहार की तुलना ईशा वर्मा ने रिया चक्रवर्ती के सुशांत सिंह राजपूत के साथ कथित तौर पर किए गए व्यवहार से की थी.

ईशा वर्मा और रुपाली के बीच सोशल रिलेशन की बात करें तो यह ठीक ठाक ही दिखाई देता है, क्योंकि दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को फॉलो करती हैं. यही नहीं ईशा वर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली के साथ पिक्चर्स पोस्ट भी करती रहती हैं. ईशा वर्मा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर रुपाली गांगुली और उनकी डिनर पार्टी की एक तस्वीर भी डाली गयी है. ईशा वर्मा देखने में काफी ग्लैमरस और ब्यूटीफुल हैं. प्रोफेशनली ईशा वर्मा फिल्मों और मॉडलिंग से जुड़ी हुई हैं.

फिलहाल ईशा वर्मा अमेरिका में रहती हैं और उनको ट्रवेलिंग करने का बहुत शौक है और वो इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ईशा वर्मा की इन तस्वीरों को रुपाली गांगुली अक्सर लाइक भी करती हैं.

ईशा हालांकि रुपाली गांगुली को अपने परिवार को तोड़ने का भी कारण मानती है और कहती है, कि उनकी मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की है. अपने पैरेंट्स के तलाक की वजह से ईशा खुद को ट्रामा में भी मानती हैं. 

Read more at headlineshunt :