दुनिया की अन्य लीगस की तरह तरह भारत में खेली जाने वाली क्रिकेट लीग का नाम आईपीएल यानि कि इंडियन प्रीमियर लीग है. इसका प्रारम्भ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सन 2008 में किया गया. आईपीएल एक टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसका पहला सीजन 2008 में 18 अप्रैल से खेला गया, इसमें राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न के नेतृत्व में ख़िताब जीता.
आईपीएल में भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही विदेशी खिलाड़ी भी शिरकत करते है. अप्रैल - मई के महीने में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता हैं. आईपीएल के शुरुआती दौर में इसमें 8 टीमें हिस्सा लेती थी.
आईपीएल की टीमों के नाम भारत के विभिन्न शहरों के नाम पर रखे गए है, सभी टीमों के मालिक आईपीएल आक्सन में खिलाडियों को खरीदते है, और अपनी टीम बनाते हैं. टूर्नामेंट की विजेता टीम को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपया मिलता है. साथ ही इन मैचों के टीवी प्रसारण से हजारों करोड़ रुपये की कमाई की जाती थी. जो बाद में लाइव स्ट्रीमिंग जैसी चीजों से की जाने लगी.
क्रिकेट लवर्स द्वारा पहले वर्ल्ड कप को महत्त्व दिया जाता था. उसी तरह से अब हर साल आईपीएल को भी उतना ही पसंद किया जाता हैं.
सन 2007 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर टी20 क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जीता, तो अचानक से टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत बढ़ गयी. हालांकि जब विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका गई थी तो किसी को भी उम्मीद नही थी कि भारत विश्व कप जीत पाएगा.
2007 के पहले वर्ल्ड कप ने टी20 क्रिकेट और भारतीय टीम दोनों को ही प्रसिद्ध कर दिया. जिसे देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में आईपीएल के नाम से टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया और इस तरह से सन 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का आयोजन हुआ. 2008 से आईपीएल का आयोजन हर साल किया जाता हैं.