आईपीएल 2023 इंडियन प्रीमियर लीग का सोलहवां संस्करण था. जिसमें निम्नलिखित बातें विशेष थी.
आईपीएल 2023 को एक रोमाँचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर जीत लिया. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में रविंद्र जडेजा और अंबाती रायडू ने अहम् भूमिका निभाई. रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में 10 रन का लक्ष्य एक छक्के और एक चौके के साथ हासिल करके धोनी के इस अंतिम आईपीएल मैच को यादगार बना दिया.
आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स को सुपर फेवरेट माना जा रहा था. हुआ भी कुछ ऐसा ही यही दोनों टीम्स सबसे पहले क्वालीफाई करके टॉप ट्व पोजिशंस पर पहुंची और तो और फर्स्ट क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई तो गुजरात टाइटंस फर्स्ट एलेमनटर से जीतकर आयी मुंबई इंडियंस को हराकर फिर से चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला करने फाइनल में जा पहुंची.
कलकत्ता के लिए रिंकू सिंह, आयुष बडोनी, तिलक वर्मा और यशस्वी अग्रवाल जैसे उभरते हुए युवा खिलाडी आईपीएल 2023 की नई खोज और स्टार एंटरटेनर रहे. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई गरमा गरमी ने टूर्नामेंट का पारा चढ़ाया तो रिंकू सिंह ने मैच की अंतिम पांच बोलो पर छक्के लगाकर यश ठाकुर की ठुकाई कर दी.
विराट कोहली ने एक शतक लगाया और साथ ही कई अच्छी परियां खेली मगर आर सी बी को फाइनल्स के लिए क्वालीफाई नहीं करा पाए. तो वहीं सूर्या कुमार यादव शुरुवाती फ्लॉप्स के बाद स्पीड पकड़ते हुए कई फिफ्टी लगाई. तो शुभमन गिल के द्वारा लास्ट मैचों में लगाई गयी तीन सेंचुरीज ने समां बाँध दिया.
शुभमन गिल अपने जबरदस्त परफॉरमेंस के दम पर ऑरेंज कैप के विनर बने तो फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली क्रमशः दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे और आपमें बल्ले से खूब धमाल मचाया.
वही पर्पल कैप के दौड़ में मोहम्मद शमी, रशीद खान और मोहित शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. जिसे जीतते हुए मोहम्मद शमी ने बाजी मारी.