important information related meta threads

मेटा थ्रेड्स से जुडी विशेष जानकारियां

मार्क ज़करबर्ग की कम्पनी मेटा ने थ्रेड्स नामक एप लॉन्च किया तो कहा गया कि थ्रेड्स का मेन मोटिव ट्विटर को पछाड़ना है.

माइक्रो ब्लॉगिंग एप ट्विटर को जब एलन मस्क ने खरीदा तो इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले। इन बदलावों में से काफी ऐसे थे जो लोगों को पसंद नहीं आये. लोगो की इसी नाराजगी को भांपते हुए मौके का फायदा उठाने के लिए मार्क ज़करबर्ग द्वारा थ्रेड्स को लाया गया. मेटा को पूरी उम्मीद है की उनका यह प्रॉडक्ट थ्रेड्स, ट्विटर को उखाड़ फेंकेगा.

थ्रेड्स के अधिकांश फ़ीचर ट्विटर से मिलते जुलते हैं, थ्रेड्स यूज़र्स को 500 कैरेक्टर्स तक की पोस्ट करने की फैसेलिटी प्रोवाइड करता हैं. मेटा का थ्रेड्स एक तरह से उसके प्रॉडक्ट इंस्टाग्राम का एक्सटेंशन है. टेक्स्ट के अलावा थ्रेड्स यूज़र्स को लिंक, फ़ोटो और 5 मिनट का वीडियो पोस्ट करने की फैसेलिटी प्रोवाइड करता है.

थ्रेड्स के लांच होने के पहले चार घंटे में ही इस ऐप पर 50 लाख यूज़र्स जुड़ गए थे. लांच के समय मार्क ज़करबर्ग ने कहा था कि इस प्लेटफ़ॉर्म को फ़्रेंडली रखने पर उनका पूरा जोर है.

ट्रेंड्स को लेकर ट्विटर के एलन मस्क ने बयान दिया कि, "इंस्टाग्राम पर दर्द को छुपाने के लिए झूठी ख़ुशी में शामिल होने से अच्छा है कि ट्विटर पर अननोन  लोगों के हमले सह लिए जाएं.

थ्रेड्स के बारे में जब इसके ओनर मार्क ज़करबर्ग से ये पूछा गया कि क्या ये ट्विटर से बड़ा बन जाएगा तो उन्होंने कहा, इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन मुझे लगता है कि लोगों के बातचीत का एक ऐसा प्लेटफॉर्म ऐप होना चाहिए, जिस पर कम से कम 100 करोड़ लोग शामिल हो. ट्विटर के पास यह एक बेहतरीन  मौक़ा था जिसका फायदा उठाने में वह नाकाम रहा, लेकिन उम्मीद है कि हम लोग ऐसा जरूर करेंगे.

थ्रेड्स अपने शुरूआती दौर में 100 से अधिक देशों में डाउनलोड के लिए अवेलेबल हो गया था. जिनमें ब्रिटेन जैसे देश शामिल थे मगर कुछ नियामकों की वजह से यूरोपीय संघ में यह शुरूआती दौर में लॉन्च नहीं किया जा सका था.

थ्रेड्स के  शुरुआती दौर में फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम को ओन करने वाली कम्पनी मेटा ने कहा था कि जल्द ही वह इसमें सोशल मीडिया ऐप मैस्टोडॉन की तरह फ़ीचर्स लाने की प्लानिंग कर रहे है, जिसमें लोगों से बात करने जैसी बेहतरीन सुविधा शामिल होगी.

थ्रेड्स अपने आप में एक इंडिविजुअल ऐप है, इसके बावजूद यूज़र्स इस पर इंस्टाग्राम अकाउंट की सहायता से लॉग इन कर सकेंगे. यही नहीं वह अपने इंस्टाग्राम का यूज़रनेम थ्रेड्स के लिए भी यूज कर सकते हैं साथ ही थ्रेड्स के लिए अपना प्रोफ़ाइल कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.

मेटा द्वारा यूज़र्स को अपने इंस्टाग्राम का अकाउंट थ्रेड्स पर भी रखने का विकल्प प्रदान करता हैं. थ्रेड ऐप यूज़र्स को इंस्टाग्राम पर प्राइवेट और थ्रेड्स पर पब्लिक होने की भी फेसेलिटी देता है.

मेटा का यह नया ऐप उसके बिज़नेस के तरीक़े की आलोचना होने की बाद आया है.

मेटा के व्हिसिलब्लोअर फ़्रांसेस ह्यूगेन ने कहा था कि कंपनी ने सुरक्षा पर लाभ को प्रायोरिटी दी है और इसके मॉडरेट किए जाने की भी आलोचना की थी. तब मेटा पर अपने फ़ेसबुक यूज़र्स के डेटा थर्ड पार्टी को शेयर करने के भी आरोप लगे थे. ब्रिटिश पॉलिटिकल कंसल्टेंसी कैम्ब्रिज एनालिटिका इसमें प्रमुख रूप से शामिल थी.

मेटा के इस कंट्रोवर्सियल पास्ट पर एलन मस्क ने लिखा था, कि भगवान का शुक्र है वो बहुत समझदारी से चल रहे हैं. थ्रेड्स के ट्विटर का विकल्प बनने जैसा सपना पहले भी कई एप देख चुके है जिनमें ब्लूस्काई और मैस्टोडॉन प्रमुख है, लेकिन इन्हें यूज़र्स पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. भारत का देसी एप कू भी इसी को टक्कर देने के लिए बनाया गया था.

थ्रेड्स के लिए जो बात विशेष है वह है इसका इंस्टाग्राम से जुड़ा होना, जहां पर पहले से ही लाखों यूज़र्स मौजूद हैं. बस मेटा उनको नए प्लेटफॉर्म पर कन्वर्ट करना चाह रहा है. 

थ्रेड्स यूजर से एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर और इंस्टाग्राम से थ्रेड्स पर शेयर कर सकते हैं. इसमें लिंक, फ़ोटो और पांच मिनट तक के वीडियो शामिल हैं जो शेयर किये जा सकते है. यूज़र्स जिन्हें फ़ॉलो करते हैं, उनकी और रेकमेंडेड कॉन्टेंट के पोस्ट की एक फ़ीड दिखती है, जिसे मेटा थ्रेड्स कहते हैं. थ्रेड्स यूज़र्स यह भी कण्ट्रोल कर सकते हैं कि कौन उन्हें मेंशन करे. साथ ही कुछ विशेष शब्द वाले पोस्ट के रिप्लाई को भी थ्रेड्स यूजर फ़िल्टर कर सकते हैं.

किसी को अनफ़ॉलो करना, ब्लॉक करना, रेस्ट्रिक्ट करना या रिपोर्ट करना भी यहाँ अवेलेबल है और जिस अकाउंट को यूज़र ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, वह थ्रेड्स पर भी ऑटोमेटिकली ब्लॉग हो जाएगा. मेटा ने जहां इंस्टाग्राम से इसकी कनेक्टिविटी की बात की, तो वहीं मीडिया कवरेज में थ्रेड्स की ट्विटर से समानता पर ज़ोर दिया गया. 

Read more at headlineshunt :