हरियाणा की देसी क़्वीन सपना चौधरी खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में किसी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस से कम नहीं हैं. सपना चौधरी के डांस शोज इतने हिट होते हैं कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके सामने फीके नजर आते हैं. अपने जबरदस्त ठुमकों से अपने प्रशंसकों के दिलों पे राज करने वाली सपना चौधरी अपने आप में बड़ी सेलेब्रिटी है. सपना चौधरी राजनीतिक पार्टी भाजपा की सदस्य भी हैं.
जनवरी 2020 में प्रोफेशनल सिंगर और एक्टर वीर साहू से सपना चौधरी ने शादी की. सपना और वीर साहू शादी से पहले भी एक दूसरे को अच्छे से जानते थे. कहा जाता है कि इनके विवाह के समय वीर साहू के पारिवारिक स्वजन का निधन होने की वजह से शादी की खबर सार्वजनिक नहीं की गई थी. सपना चौधरी और वीर साहू के दो बेटे है, 5 अक्टूबर 2020 को अपने बड़े बेटे को जन्म देने के बाद सपना चौधरी ने उसका नाम पोरस रखा था. सपना के बड़े बेटे का नाम पोरस करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर नाम का जवाब माना जाता है.
सपना चौधरी ने अपनी शादी की तरह ही अपने दोनों बेटों के जन्म और प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखा. प्रेग्नेंसी या बेबी बम्प वाली कोई भी फोटो और वीडियो सपना ने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी. सपना चौधरी के दूसरे बेटे शाह वीर के जन्म का भी लोगो को तब पता चला जब उनके एक फैन पेज पर एक वीडियो शेयर की गयी जिसमें एक इवेंट में स्टेज पर मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान सपना चौधरी के हस्बैंड वीर साहू के साथ सपना के दूसरे बेटे शाह वीर का नाम अन्नॉन्स कर रहे है.
अपने दूसरे बेटे शाह वीर के जन्म की खुशी में सपना चौधरी ने मदनखेड़ी गांव में एक बहुत बड़ा दावत का प्रोग्राम रखा था, जिसमे लगभग तीस हजार लोग सम्मिलित हुए थे. इस इवेंट में पंजाब और हरियाणा की बड़ी हस्तियों सहित देश विदेश के भी कई लोग आये थे.
सपना चौधरी का जन्म 25 दिसंबर 1990 को दिल्ली के महिपालपुर में अपने ताऊ के घर हुआ था हालांकि हरियाणा के रोहतक में उनका प्रारंभिक जीवन व्यतीत हुआ था. उनके पिता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में छोटे से गाँव स्यारोल में रहने वाले थे. बाल्यकाल में ही सपना चौधरी के पिता भूपेंद्र अत्री की डेथ हो गयी थी, उस समय सपना चौधरी की उम्र महज 12 साल की थी. पिता की मौत के बाद परिवार के सामने गंभीर संकट आ गया, आर्थिक हालत खराब हुई तो सपना इस मुश्किल दौर में परिवार के साथ खड़ी हुईं.
अपने पिता को खो देने के बाद भी सपना चौधरी ने हार नहीं मानी और छोटी सी उम्र से ही घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी. बारह वर्ष की उम्र में ही सपना चौधरी ने स्टेज शोज करना शुरू कर दिया था, क्योंकि उनको अपने घर का खर्चा चलाना था. सपना ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत हरियाणा के रीजनल ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी.
स्टेज शोज में सपना चौधरी का डांस लोगों को पसंद आने लगा और अब उनके घर का खर्च भी पूरा होने लगा. धीरे धीरे सब कुछ सामान्य चलता था लेकिन सपना चौधरी को पहला बड़ा ब्रेक मिला अपनी एलबम सॉलिड बॉडी से. इस सबके बीच उनकी तो पॉपुलारिटी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी, मगर उनकी स्टडीज इस वजह से थोड़ा डिस्टर्ब हो गयी.
सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग विशेष रूप से तेरी आंख्या का यो काजल गाने के बाद तेजी से बढ़ी. हालांकि यह गाना सपना का नहीं है बल्कि डीसी मदाना ने इसको गाया है.
सपना चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा ही छिपाकर रखना पसंद करती है. सपना चौधरी का असली नाम सुष्मिता है, जो उनकी आंटी द्वारा उन्हें दिया गया था. दरसअल सपना की आंटी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन को बहुत पसंद करती थीं, इसीलिए सपना का नाम सुष्मिता रख दिया गया था. हालांकि उनका यह नाम सपना की मां को पसंद नहीं आया था, इसलिए स्कूल में ऐडमिशन के टाइम पर सपना की माता ने उनका नाम सपना रखवा दिया. यही नहीं सपना का रियल सरनेम भी चौधरी नहीं बल्कि अत्री है. चौधरी सरनेम सपना को उनके फैंस द्वारा दिया गया है.
सपना लाखों दिलों की धड़कन है और हरियाणवी क़्वीन के नाम से भारत ही नहीं दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजा चुकीं है. हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी लगातार मेहनत के बल से सपना सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गयी. उन्होंने अपने दम पर हरियाणवी डांसर से लेकर बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है. यह उनकी पॉपुलरिटी का परिणाम था, कि सपना चौधरी को अंतराष्ट्रीय कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर शिरकत करने के लिए भी बुलाया गया था.
सपना चौधरी ने सैंकड़ों गानों पर अपने शानदार डांस से लटके झटके दिखाएं है तो 40 से अधिक गानों को अपनी कोयल सी मधुर आवाज से भी नवाजा है. सिंगिंग और डांसिंग के जबरदस्त टैलेंट के चलते ही उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गई है. उनका डांस लोगों के इस कदर सिर चढ़कर बोला की उनकी लोकप्रियता से प्रभावित होकर उनको टीवी के प्रसिद्ध रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 में बतौर प्रतियोगी बुलाया गया. बिग बॉस में जाने के बाद सपना चौधरी का सितारा ऐसा चमका कि उनकी एंट्री हो गई बॉलीवुड में जहां उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग में आइटम सॉन्ग ताउ हटजा पर अपने शानदार डांस के साथ अपना बॉलीवूड डेब्यू किया.
सपना चौधरी ने वीरे दी वेडिंग और नानू की जानू जैसी कुछ फिल्मों में भी काम किया हैं, हालांकि उनका यह सफर इतना आसान नहीं था. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि सपना कभी डांसर बनना ही नहीं चाहती थीं बल्कि सपना चौधरी इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन गंभीर आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी.
2008 में जब वह महज 12 साल की थी, उनके पिता के निधन की वजह से सपना चौधरी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. अपने घर को संभालने के लिए सपना डांसर बन गईं. शुरुआती दिनों में केवल 3100 रुपये में स्टेज शोज में डांस करके अपने परिवार का पेट भरने वाली सपना के पास आज दिल्ली में बंगला, ऑडी-फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं.
उतार चढ़ाव से भरी जिंदगी में सपना ने एक ऐसे समय का भी सामना किया, जब सपना रोज आने वाले भद्दे और आपत्तिजनक मैसेज और कमेंट्स से तंग आकर सुसाइड करना चाहती थीं. ये सब उस समय की बात है जब सन 2016 में सपना चौधरी पर अपने एक गाने में दलित विरोधी शब्द का प्रयोग करने के आरोप लगे. यही नहीं सपना चौधरी पर गुड़गांव में एससी/एसटी ऐक्ट के तहत केस भी दर्ज हुआ हालांकि बाद में मामला शांत हो गया और उन्हें बचा लिया गया.
सपना चौधरी अपने डांस के लिए ही नहीं बल्कि अपने बोल्ड एंड हॉट लुक के कारण भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों बटोरती हैं. सूट सलवार हो या साड़ी, सपना का ड्रेसिंग स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. सपना चौधरी के सोशल मीडिया पर कई फेसबुक पेज हैं जहां उनकी बोल्ड एंड हॉट लुक वाली फोटो शेयर जाती हैं. इन फोटोज को दृशकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
हरियाणा के रोहतक से बिग बॉस के घर तक पहुंचने वाली सपना चौधरी को सॉलिड बॉडी, छोरी भैंस बड़ी बिंदास, तेरी आख्यां दा काजल और मटक चालल्यूंगी जैसे गानों ने यू ट्यूब सेंसशन और सोशल मीडिया स्टार बना दिया. सपना द्वारा गाये गए गाने हरियाणवी लोकगीत रागिनी के नाम से जाने जाते है. जमीन से आसमां तक का सफर तय करने वाली सपना चौधरी सोशल मीडिया संसेशन है. सपना चौधरी हरियाणा की ऐसी एकमात्र सिंगर और डांसर हैं जो अपनी बोल्ड, हॉट, और कातिलाना डांसिंग मूव्स से लाखों दिलों के साथ खेल जाती हैं. सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांसिंग वीडयोज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो द्वारा खूब पसंद किये जाते है. उनके डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर किसी किसी तूफान से कम नहीं होते.
हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी अपने दमदार डांस से लोगों का ऐसा मनोरंजन करती हैं कि पुरुषों को तो छोड़िये, महिलाएं भी उनकी फैन हो जाती हैं. उनके गानो पर डिजिटल क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स खूब रील बनाती है, जिन पर उन्हें खूब व्यूज और लाइक्स भी मिलते है. इंस्टाग्राम पर डांसिंग वीडियोज बनाने वाली लड़कियों की सपना चौधरी पहली पसंद होती है. उनके नए डांस वीडियोज आने का लोग बेसब्री से इंतजार करते है और सोशल मीडिया पर तो उनके नए डांस सॉन्ग पर इतनी रील्स बनती है, कि मानो बाढ़ सी आ गयी हो.
यूपी, हरियाणा में सपना चौधरी बारिश के जैसी हैं. हर बार जब वह आती हैं तो अपने चाहने वालो के मन को भीतर तग भिगो जाती हैं. अपनी हर एक परफॉरमेंस से बारिश की पहली बूंद की तरह वह गाँव देहात में अपने चाहने वाले फैंस के शरीर में प्यार भरी सिहरन पैदा कर देती हैं. सपना चौधरी जितने खूबसूरत हुस्न की मलिका है, उतनी ही बेमिसाल सिंगर और डांसर भी है. सपना को डांस करते हुए देखना उनके फैंस के लिए किसी लाइफ चेंजिंग मोमेंट से कम नहीं होता है. सपना चौधरी की स्माइल हो, या उनका स्टेज पर लटके-झटको के साथ मटकना, कभी दुपट्टे के साथ खेलना तो कभी आंख मटकाकर दर्शकों को रिझाना, किसी को भी उनका दीवाना बना देगा.
सॉलिड बॉडी गाने से सपना चौधरी एक सॉलिड डांसर के रूप में उभरी, स्टेज शोज में उनका डांस देखने के लिए लोग लाठियां खाने से भी पीछे नहीं रहते. सपना चौधरी को डांस करता देखने के लिए उनके फैंस लाखों की संख्या में उनके कार्यक्रमों में पहुंच जाते हैं, जहां पर दर्शकों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना एक सामान्य सी बात है.