hanuman of kalyug shri hanuman prasad poddar ji

कलयुग के हनुमान श्री हनुमान प्रसाद पौद्दार जी

श्री हनुमान प्रसाद पौद्दार जी भारतीय संस्कृति के अक्षय वृक्ष की जड़ है. वह वो हनुमान थे, जिन्होंने कलयुग में सनातन धर्म की कमजोर हो चुकी जड़ो को फिर से सींचने का अद्भुत कार्य किया. 

श्री हनुमान प्रसाद पौद्दार जी ने गीता प्रेस गोरखपुर की स्थापना की और कलयुग में भारत के घर घर मे वैदिक धर्म ग्रंथों, शास्त्रों को पहुचाने का काम किया. भारत के घर मे जो सनातन शास्त्र पहुंचाने का कार्य हनुमान प्रसाद पौद्दार ने किया.

हनुमान प्रसाद पोद्दार जी हनुमान ही थे, जिस समय हिन्दू समाज अपने ज्ञान, विज्ञान, गौरव को भुलाकर अंग्रेजी सभ्यता का अंधानुकरण कर रहा था, तब इन्होंने हनुमान जी की भांति संजीवनी रुपी गीता प्रेस गोरखपुर की स्थापना करके सभी सनातनियों को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का भगीरथी प्रयास किया. 

उसके लिए इस दिव्य कार्य के लिए भारतीय समाज सदैव इनका ऋणी रहेगा. गीता प्रेस गोरखपुर के लिए कार्य करने वाले लोगो ने अभावो में रहकर भी  संस्थान खड़े किए, जो आज सम्पूर्ण विश्व मे वैदिक ग्रंथों को पहुचाने का अद्भुत कार्य कर रहे है. 

हनुमान प्रसाद पोद्दार जी के पास न पैसा था और न ही संसाधन, फिर भी समाज की आने वाली पीढ़ियों तक शास्त्रों का अमर ज्ञान पहुचाने के लिए इन्होने अपना सबकुछ समर्पित कर दिया.

आज के युग में स्वर्गीय श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार जी जैसे महापुरुषों के द्वारा किये गए अविस्मरणीय कार्य की बदौलत ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को ज्ञान पहुंचाने वाली ऋषि परम्परा बची हुई है.

कहा जाता है कि जो समाज अपने अतीत और महापुरुषों को भूल जाता है वह समाज कुछ ही समय में स्वयं भी नष्ट हो जाता है, इसलिए हनुमान प्रसाद पोद्दार जी जैसी दिव्य आत्माओं को कभी भी भुलाना नहीं चाहिए. 

Read more at headlineshunt :

  •     पितृ पक्ष में कौवें को खाना खिलाने का वैज्ञानिक महत्त्व
  •     माता दुर्गा के परम भक्त साधक सुदर्शन जी
  •     भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय
  •     आयुष बडोनी का जीवन परिचय
  •     आदिशक्ति भवानी माँ दुर्गा
  •     प्रिया सिंह मेघवाल द फेमस बॉडी बिल्डर
  •     अदिति जेटली जडेजा वाइफ ऑफ अजय जडेजा
  •     अनसूया सेनगुप्‍ता एन एक्ट्रेस एंड प्रोडक्शन डिज़ाइनर
  •     सिद्धारमैया कर्नाटक की राजनीती के बड़े खिलाडी
  •     कल्पना मुर्मू सोरेन वाइफ ऑफ हेमंत सोरेन
  •     रेहाना फातिमा फेमस फेमिनिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट
  •     देवेंद्र फडणवीस का जीवन परिचय
  •     शरद पवार का जीवन परिचय
  •     सुजाता सौनिक का जीवन परिचय
  •     ब्रज भूषण शरण सिंह का जीवन परिचय