ग्रेसिया मुनोज़ मेक्सिको में जन्मी एक बिजनेस वीमेन है. ग्रेसिया मुनोज़ मशहूर इंडियन बिजनेसमैन और जोमैटो के सीईओ एवं को-फाउंडर दीपिंदर गोयल की वाइफ के तौर पे भी जानी जाती है. ग्रेसिया मुनोज़ एक मॉडल भी रह चुकी हैं, जो अब अपने स्वयं के एक लग्जरी कस्टमर प्रोडक्ट स्टार्टअप पर काम कर रही हैं.
ग्रेसिया मुनोज ब्यूटी विथ ब्रेन का एक बेहतरीन एग्जाम्पल है. ग्रेसिया मुनोज एक मैक्सिकन मॉडल होने के साथ ही टेलीविजन होस्ट के तौर पे भी काम कर चुकी हैं. ग्रेसिया मुनोज अमेरिका में साल 2022 में मेट्रोपोलिटन फैशन वीक की विनर भी बनी थी.
ग्रेसिया मुनोज जनवरी 2024 में भारत आयी थी और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने दिल्ली के कई मशहूर पर्यटन स्थलों की तस्वीरें भी साझा की थीं.
इसके बाद ग्रेसिया मुनोज ने फरवरी में दीपिंदर गोयल के साथ हनीमून पर थी. लेकिन ग्रेसिया मुनोज और दीपिंदर गोयल की शादी की तब तक किसी को कानो कान खबर नहीं थी. ग्रेसिया मुनोज और दीपिंदर गोयल की शादी का पता लोगो को मार्च 2024 में पता चला.