grand master of chess ramesh babu pragyananda

शतरंज के सिकंदर ग्राण्ड मास्टर रमेश बाबू प्रज्ञानन्द

रमेश बाबू प्रज्ञानन्द का जन्म 10 अगस्त 2005 को चैन्नई में साधारण पृष्ठभूमि के परिवार में हुआ. उनकी माता का नाम नागलक्ष्मी तथा पिता रमेशबाबू है. जब वह महज साढे तीन साल के थे तभी से उन्होंने शतरंज खेलने में इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया था. इनकी बहन वैशाली भी तब शतरंज खेलना सीख रही थी और अब वैशाली रमेशबाबू भी एक वूमेन ग्राण्ड-मास्टर हैं. 

2016 में रमेश बाबू प्रज्ञानन्द शतरंज के सबसे कम उम्र के इंटरनेशनल मास्टर बने थे.

23 जून 2018 को उर्तिजेइ, रमेश बाबू प्रज्ञानन्द ने इटली में हुई ग्रेदाइन ओपन प्रतिस्पर्धा में लूका मोरोनी को आठवें राउंड तक चले खेल में हरा दिया और इसके साथ ही वह महज 12 साल 10 माह 13 दिन की आयु में दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांडमास्टर बने.

रमेश बाबू प्रज्ञानन्द 20 फरवरी 2022 को विश्व शतरंज चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराकर शतरंज विश्व चैम्पियन को हराने वाले थर्ड इंडियन बने. रमेश बाबू प्रज्ञानन्द से पहले विश्वनाथन आनन्द तथा हरिकृष्ण भी यह कारनामा कर चुके है. यह उपलब्धि रमेश बाबू प्रज्ञानन्द ने ऑनलाइन एयरथिंग्स मास्टर्स रेपिड टूर्नामेन्ट ऑफ चैम्पियन्स चेस टूर में हासिल की. हालांकि स्टार्टिंग डे के सभी तीनो मैच रमेश बाबू प्रज्ञानन्द हार गए थे मगर दूसरे दिन जबरदस्त वापसी करते हुए 39 मूवस खेलकर उन्होंने जीत दर्ज की. 

मशहूर शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का कहना है कि प्रग एक नैसर्गिक प्रतिभा है. उसको केवल इतना मात्र करना है कि वह अपने i पर बिन्दु लगाए और t को काटे बाकी मूलभूत सामग्री तो उनके पास है ही, बस इतना ही एक पूर्ण प्रतिस्पर्धी बनने के लिए जरूरी होता है.

प्रज्ञानन्दा अर्थात जो प्रज्ञा (intelligence, बुद्धिमत्ता) को आनन्द दे, जैसा नाम वैसा गुण, यही नहीं विश्वनाथन आनन्द के पास तो केवल आनन्द था, प्रज्ञानन्द के पास प्रज्ञा भी है. जो उनको विश्वनाथ आनंद से भी आगे लेकर जाएगी. 

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) विश्व कप 2023 में रमेश बाबू प्रज्ञानन्द खूब सुर्खियां बटोरी हांलाकि फाइनल मुकाबले में रमेश बाबू प्रज्ञानन्द, नार्वे के मैग्नस कार्लसन से जीत नहीं सके मगर उससे पहले उन्होंने एक टाईब्रेक तक चले सेमीफाइनल के कड़े मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए दिग्गज शतरंज खिलाडी फाबियानो करूआना को मात दी. शतरंज विश्व कप 2023 में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए रमेश बाबू प्रज्ञानन्द ने पहले अमेरिका के सेकंड रैंक होल्डर हिकारू नाकामूरा को भी हराया और उसके बाद सेमीफइनल मुकाबले में फाबियानो करूआना को शिकस्त देते हुए खूब सुर्खियां बटोरी. 

विश्वनाथन आनंद के बाद प्रज्ञानन्द दूसरे भारतीय है जो शतरंज की दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे है.

 

 

Read more at headlineshunt :

  •     किस्सा सौरव गांगुली और डोना की शादी का
  •     भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय
  •     रेहाना फातिमा फेमस फेमिनिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट
  •     आदिशक्ति भवानी माँ दुर्गा
  •     पितृ पक्ष में कौवें को खाना खिलाने का वैज्ञानिक महत्त्व
  •     राधिका खेड़ा का जीवन परिचय
  •     देवेंद्र फडणवीस का जीवन परिचय
  •     ब्रज भूषण शरण सिंह का जीवन परिचय
  •     सिद्धारमैया कर्नाटक की राजनीती के बड़े खिलाडी
  •     सुजाता सौनिक का जीवन परिचय
  •     शरद पवार का जीवन परिचय
  •     भारत के असली रतन है रतन टाटा
  •     भक्त प्रहलाद की भक्ति का पर्व होलिका दहन
  •     साक्षी मलिक भारतीय महिला पहलवान
  •     शतरंज के सिकंदर ग्राण्ड मास्टर रमेश बाबू प्रज्ञानन्द