इंडियन गवर्नमेंट के इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा सन 2020 में कई ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69ए के अंडर बैन कर दिया गया था, जिनमें से अधिकांश चाइनीज ऐप्स थी. इंडियन यूथ में पॉपुलर PUBG गेम भी इनमें से एक था, हालांकि इसके एक साल बाद ही इसका रीब्रांडेड वर्जन BGMI लॉन्च हो गया था मगर जुलाई 2022 में इस पर भी बैन लगा दिया गया.
इंडियन गवर्नमेंट द्वारा सिक्योरिटी और यूजर्स की प्राइवेसी की वजह से इस मोबाइल गेम पर बैन लगाया था. जिसके बाद इसको गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया गया था.
तभी से कई बार इसके फिर से लांच होने की अफवाहें उड़ती रही है जनवरी 2023 में भी ऐसी खबरें आयी थी कि बी जी एम आई वापस आ रहा है. BGMI यानि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का इंडियन यूथ में जबरदस्त क्रेज है, युवा चाहते है कि जल्द ही इस गेम को भारत में फिर से लॉन्च किया जाये.
अब मई 2023 में साउथ कोरियन गेमिंग कम्पनी क्राफ्टन द्वारा कहा गया है कि कंपनी BGMI को भारत में फिर से लॉन्च करने जा रही है, ऐसे में सम्भावना है कि जल्द ही BGMI भारत में डाउनलोड और यूज के लिए अवेलेबल हो जायेगा. लेकिन अभी कोई निश्चित तारीख नहीं है कि कब BGMI को भारत के युवा फिर से यूज कर पाएंगे.
यूनियन मिनिस्टर आफ स्टेट्स फॉर स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रयोनरशिप इन इण्डिया राजीव चंद्रशेखर ने 19 मई 2023 को ट्विटर पर ट्वीट किया कि BGMI ने सर्वर लोकेसन और डाटा सिक्योरिटी जैसे इश्यूज को रेसॉल्व कर लिया है. मगर हम लोग गेम की एडिक्शन और यूजर हार्म जैसे विषयों को गहनता से देखेंगे इसलिए इसको पहले तीन महीने के लिए लांच किया जायेगा.
फिलहाल क्राफ्टन को गेम के लिए पेर्मिशन्स दे दी गयी है. लेकिन यदि BGMI गेम में फिर से किसी भी रूल का वायलेशन किया जाता है तो इस गेम पर एक बार फिर से बैन लगा दिया जायेगा.
क्राफ्टन ने कहा है कि BGMI के नए वर्जन में गेम को इंडियन गवर्नमेंट के अकॉर्डिंग चेंज किया गया है. BGMI गेम में अब ब्लड नहीं दिखाया जाएगा, इसका कलर बदल दिया जाएगा, साथ ही गेम की टाइमिंग को भी चेंज किया जाएगा अब यह लिमिटेड होगी.
क्राफ्टन इंडिया के सीईओ शॉन ह्योनिल सोहन है. क्राफ्टन कंपनी ने सभी गेमर्स से ऑफिसियल पेज से जुड़े रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी है.
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम एक बैटल रॉयल है गेम है जिसे पबजी स्टूडियोज ने लांच किया और क्राफ्टन ने पब्लिश किया.
बैन होने के समय PUBG ये इंडियन मार्किट में एंड्राइड पर अवेलेबल सबसे अधिक रेवेन्यू जेनरेट करने वाले एंड्रॉयड ऐप्स में से एक था. साथ ही BGMI ने भी PUBG की तरह भारत में बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की थी. BGMI गेम के लॉन्च होने के महज एक साल में इसके 100 मिलियन यूजर्स हो गए थे. BGMI टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने वाला पहला इ स्पोर्ट गेम बना जिसने 24 मिलियन लाइव व्यूअर्स और कुल मिलाकर 200 मिलियन दर्शकों को आकर्षित करके एक रिकॉर्ड बनाया था.