माधवी लता विरंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन है और हैदराबाद में उनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पे हैं. माधवी लता ने अपने सामाजिक कार्यों का क्रियान्वयन करने के लिए लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन जैसी संस्थाओं का निर्माण किया है जो उन्ही की देखरेख में काम करते है. साथ ही वह कई अन्य ट्रस्टों और संस्थाओं के साथ भी जुडी हुई हैं और उनको समय समय पर पूरा सहयोग भी करती है.
डॉ. माधवी लता को भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के संसदीय चुनाव में देश की प्रमुख लोकसभा सीटों में से एक हैदराबाद से असद्दुदीन औवेसी के सामने अपना प्रत्याशी नियुक्त किया. हैदराबाद से भाजपा की पहली महिला प्रत्याशी बनने के बाद उनका रजत शर्मा के साथ आप की अदालत में आने के बाद डॉ. माधवी लता की प्रसिद्धि में काफी इजाफा हुआ. उनके इस कार्यक्रम को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगो से अपील की थी.
आने वाले समय में डॉ. माधवी लता भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग में सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, मिनाक्षी लेखी, निर्मला सीतारमण जैसा कद प्राप्त कर सकती है और भारतीय राजनीती में सहयोग करती दिखेंगी.
जनमानस को सभाओं में सम्बोधित करते हुए भी माधवी लता अपने वक्तव्यों और प्रवचनों से लोगो को सनातन धर्म का महत्व बताती है और जागरूक करती है. यही नहीं अक्सर डॉ. माधवी लता सभाओं में भजन गाने में भी नहीं हिचकिचाती है. उनके हिन्दू धर्म, संस्कृति और सभ्यता को लेकर दिए जाने वाले भाषण और बयान अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
डॉ. माधवी लता के पति का नाम विश्वनाथ है जो एमिरेट्स विरिंची नाम की एक कम्पनी की संस्थापक भी हैं. माधवी लता एक भारतीय पत्नी के रूप में अपने पति का बिजनेस में सहयोग भी करती है, तीन बच्चों की माँ के रूप में अपने बच्चों को संस्कारों से सींचती है.
भरतनाट्यम जैसी भारतीय संस्कृति की परिचायक नृत्य कला में भी डॉ. माधवी लता पारंगत है और सैकड़ों इवेंट्स में भरतनाट्यम डांस की स्टेज परफॉरमेंस दे चुकी है.
अपने स्कूल टाइम में डॉ. माधवी लता NCC कैडेट भी रह चुकी है जो उनकी बहादुरी का परिचय देता है. डॉ. माधवी लता राजनीती की बारीकियां भी समझती है क्योंकि उन्होंने कोटी महिला कॉलेज से पॉलीटिकल साइंस में एम ए किया है.
साथ ही डॉ. माधवी लता एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर्स में रूचि के चलते कई सोशल वर्क्स में भी बहुत एक्टिव रही हैं.
डॉ. माधवी लता तेलंगाना में टी राजा सिंह की तरह ही हिंदुत्व का एक प्रमुख चेहरा मानी जाती है.
हालांकि 2024 के लोकसभा चुनावों में वह जीत दर्ज नहीं कर सकी. मगर जिस बेबाकी से डॉ माधवी लता ने 2024 का यह लोकसभा चुनाव हैदराबाद से लड़ा वह काबिले तारीफ रहा और उन्हें जनता का भरपूर समर्थन और प्यार प्राप्त हुआ. साथ ही डॉ माधवी लता ने जो कठिन चुनौती असदुद्दीन ओवेसी को दी उसने न केवल उनका कद बढ़ाया बल्कि उनकी प्रसिद्धि में भी बड़ा इजाफा किया.